Breaking News

#मंत्री नितिन अग्रवाल ने उ.प्र. विधान सभा उपचुनाव-2024 के लिए सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के नामांकन सभा को संबोधित किया एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं दी.. #हरदोई:- हरियावां शुगर मिल में डीएम ने किया पेराई सत्र का उदघाटन#

#मंत्री नितिन अग्रवाल ने उ.प्र. विधान सभा उपचुनाव-2024 के लिए सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के नामांकन सभा को संबोधित किया एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं दी#

#नामांकन सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा जी, माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता जी, माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जन प्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारीगणों की गरिमामय उपस्थिति रही#

#हरदोई:- हरियावां शुगर मिल में डीएम ने किया पेराई सत्र का उदघाटन#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज हरियावां शुगर मिल में विधि विधान से पूजा कर गन्ना पेराई सत्र का उदघाटन किया। पेराई साथ के उद्धघाटन के दौरान उन्होंने बैलगाड़ी, ट्रैक्टर व ट्रक से गन्ना लेकर आये किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने किसानों को एक बाल्टी व कम्बल भेंट किया। उन्होंने किसानों से संवाद किया तथा पर्ची व्यवस्था को भी देखा। इसके उपरांत उन्होंने क्रेशर में गन्ना डालकर गन्ना पेराई का औपचारिक उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित अतिथियों व किसानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया#

#जिलाधिकारी ने हरियावां चीनी मिल प्रबंधन को शुभकामनायें दी तथा कहा कि किसानों को पूरा सहयोग दिया जाये। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने गन्ना उत्पादकता में प्रदेश में कीर्तिमान बनाने वाले प्रगतिशील किसान नागेन्द्र सिंह व श्याम बहादुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उनके अनुभवों को सुना। कॉर्पोरेट हेड रोशन लाल टॉमक ने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए श्रीराम शुगर मिल लिमिटेड की प्रत्येक यूनिट में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, यूनिट के अधिकारी गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व किसान बंधु उपस्थित रहे#



#लखनऊ:- दुबई से नेपाल जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, काठमांडू में परमिशन न मिलने पर लखनऊ में लैंडिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से नहीं मिली थी परमिशन, 1.5 घंटे बाद परमिशन मिलने के बाद विमान रवाना, लखनऊ में लैंडिंग के दौरान यात्री विमान में बैठे रहे, फ्लाइट दुबई एयरलाइंस के विमान की लखनऊ में लैंडिंग#

#दिल्ली:- एलएसी पर सामान्य हो रहे हालात, चीन ने उखाड़े अपने तंबू, दोनों देश हटे पीछे; जल्द ही शुरू होगी पेट्रोलिंग, भारत चीन के बीच LAC को लेकर विवाद लेकर समझौता हो गया है#

#उन्नाव:- दिनदहाड़े लाखों रुपए की लूट से मचा हड़कंप, बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, 7 लाख रुपए लेकर बैंक जा रहा था किसान, लुटेरों ने पीछे से हमला कर घटना को दिया अंजाम, एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, मौरावां थाना क्षेत्र के कुदरा मोड़ के पास हुई घटना#

#कन्नौज:- मच्छर अगरबत्ती बनाने वाली 2 महिलाओं की मौत, 02 महिलाओं की हालत गंभीर, कानपुर के लिए रेफर, फैक्ट्री से काम करके घर लौटने पर बिगड़ी थी हालत, DM-SP फैक्ट्री पहुंचे, फैक्ट्री पर लटका मिला ताला, सदर कोतवाली के मोहल्ला गदनपुर बड्डू का मामला#

#आगरा:- CGST इंटेलिजेंस की आगरा में ज्वैलर्स पर छापेमारी#

#आगरा: शहर के प्रमुख ज्वेलर्स के यहां जीएसटी की छापेमारी, खुफिया महानिदेशालय दिल्ली, आगरा और जयपुर के अधिकारी रेड में शामिल, सीबी चेंस, एपी ज्वेलर्स, बृज मोहन विनय कुमार के यहां छापेमारी, 15 से अधिक ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, बड़े प्रतिष्ठानों से लेनदेन करने वाले भी जांच में शामिल, किनारी बाजार,चौबे जी का फाटक, जयपुर हाउस, नेहरू नगर समेत कई जगहों पर छापेमारी, 50 से 55 अधिकारी हैं छापेमारी में शामिल, CGST इंटेलिजेंस को बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत, स्टॉक और बिलिंग संबंधी कागजात टीम ने खंगाले, कंप्यूटर में दर्ज एंट्रियों की भी की जा रही है जांच, दीपावाली के पहले हुई रेड से व्यापारियों में हड़कंप#

#नई दिल्ली:- जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायधीश 51वें मुख्य न्यायधीश के रूप में 11 नवंबर को लेंगे शपथ#

#10 नवंबर को वर्तमान CJI डी वाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है#

#अनुच्छेद 370 हटाने को सही निर्णय बताया था जस्टिस खन्ना ने#

#लखनऊ: (उ.प्र.) 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे मिलेगी बिजली/ मुख्यमंत्री#

#हर्ष उल्लास के साथ मने पर्व-त्योहार, लोगों की सुविधा का रखें पूरा ध्यान#

#उपद्रवियों/अराजक तत्वों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब: मुख्यमंत्री#

#मुख्यमंत्री का निर्देश, पर्व- त्योहारों का समय संवेदनशील, अलर्ट रहे टीम यूपी#

#मुख्यमंत्री का निर्देश, सुनिश्चित करें, कहीं से भी व्यापारियों के उत्पीड़न की शिकायत न आए, व्यवस्था बनाने में उनका सहयोग लें और अपेक्षित सहयोग दें#

#मुख्यमंत्री ने दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव-दीपावली एवं छठ पूजा आदि पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए दिए दिशा-निर्देश#

#आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम/ मुख्यमंत्री#

#माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटेगी पुलिस#

#सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, हर शहर में सुचारू ट्रैफिक का बनाएं प्लान, संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती/ मुख्यमंत्री#

#सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाएगी पुलिस, हर जिले में होगी निगरानी, फेक न्यूज़ फैलाई तो कार्रवाई तय#

#अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचें: मुख्यमंत्री#

#आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन में मिलने वाली शिकायतों/समस्याओं का सही-संतुष्टिपरक समाधान हो, हर विभाग में नामित करें नोडल अधिकारी/ मुख्यमंत्री#

#जनशिकायतों के समाधान का अब सत्यापन भी होगा, आवेदनकर्ता संतुष्ट हो तभी हुआ समाधान: मुख्यमंत्री#

#मुख्यमंत्री का निर्देश, नेपाल से जुड़े जनपदों में बेहतर करें इंटेलिजेंस#

#श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव 30 अक्टूबर को, पहले से अधिक भव्य और दिव्य होगा#

#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आहूत प्रदेशस्तरीय बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के सुचारु आयोजन, स्वच्छता, बेहतर कानून व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में समस्त मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (ज़ोन), समस्त पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, आदि वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता रही। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने एक-एक कर सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गणों से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की#

#मंत्री नितिन अग्रवाल ने उ.प्र. विधान सभा उपचुनाव-2024 के लिए सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी  सुरेश अवस्थी के नामांकन सभा को संबोधित किया एवं विजयश्री की अग्रिम शुभकामनाएं दी#

#नामांकन सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री व  राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा जी, माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना  प्रदेश महामंत्री श्री अनूप गुप्ता जी, माननीय क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल जन प्रतिनिधिगण एवं  पार्टी पदाधिकारीगणों की गरिमामय उपस्थिति रही#

#हरियावां शुगर मिल में डीएम ने किया पेराई सत्र का उदघाटन#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज हरियावां शुगर मिल में विधि विधान से पूजा कर गन्ना पेराई सत्र का उदघाटन किया। पेराई साथ के उद्धघाटन के दौरान उन्होंने बैलगाड़ी, ट्रैक्टर व ट्रक से गन्ना लेकर आये किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने किसानों को एक बाल्टी व कम्बल भेंट किया। उन्होंने किसानों से संवाद किया तथा पर्ची व्यवस्था को भी देखा। इसके उपरांत उन्होंने क्रेशर में गन्ना डालकर गन्ना पेराई का औपचारिक उदघाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य उपस्थित अतिथियों व किसानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया#

#जिलाधिकारी ने हरियावां चीनी मिल प्रबंधन को शुभकामनायें दी तथा कहा कि किसानों को पूरा सहयोग दिया जाये। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने गन्ना उत्पादकता में प्रदेश में कीर्तिमान बनाने वाले प्रगतिशील किसान नागेन्द्र सिंह व श्याम बहादुर को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उनके अनुभवों को सुना। कॉर्पोरेट हेड रोशन लाल टॉमक ने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए श्रीराम शुगर मिल लिमिटेड की प्रत्येक यूनिट में सुविधा केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, यूनिट के अधिकारी गण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व किसान बंधु उपस्थित रहे#

No comments