Breaking News

#हरदोई:- रिक्त सीटों पर स्पॉट काउन्सिलिंग 22 व 23 अक्टूबर को होगी/ कविता त्रिपाठी#


#हरदोई:- रिक्त सीटों पर स्पॉट काउन्सिलिंग 22 व 23 अक्टूबर को होगी/ कविता त्रिपाठी#

#हरदोई: प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक हरदोई कविता त्रिपाठी  ने बताया है कि प्रदेश की राजकीय/सहायता प्राप्त/पी०पी०पी० मोड एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं अन्य पाठ्यक्रमों में (डिप्लोमा इन फार्मेसी को छोड़कर) रिक्त सीटों पर स्पॉट काउन्सिलिंग के माध्यम से संस्थावार भरे जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। यह स्पॉट काउन्सिलिंग 22 एवं 23 अक्टूबर 2024 को आयोजित होनी है। इस स्पॉट काउन्सिलिंग में केवल वर्ष-2024 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन छात्र/छात्राओं द्वारा पूर्व में किसी संस्था में प्रवेश लिया जा चुका है, वे स्पॉट काउन्सिलिंग हेतु पात्र नहीं हैं#

No comments