Breaking News

#हरदोई:- प्रधानों के विरूद्व लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 26 अक्टूबर को/ सौम्या गुरूरानी#



#हरदोई:- प्रधानों के विरूद्व लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 26 अक्टूबर को/ सौम्या गुरूरानी#

#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि ग्राम प्रधानों के विरूद्व जॉंच हेतु लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक 26 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 04 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आहूत की गयी है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त संबंधित जांच अधिकारी व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिये है उक्त बैठक में अद्यतन सूचनाओं सहित स्वयं निर्धारित समय पर प्रतिभाग करें#

No comments