#हरदोई:- जवाहर नवोदय विद्यालय मे प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक करे पंजीकरण#
#हरदोई:- जवाहर नवोदय विद्यालय मे प्रवेश के लिए 30 अक्टूबर तक करे पंजीकरण#
#हरदोई: 03 अक्टूबर 2024ः-प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय इटारा पिहानी रमेश सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म हमारी वेबसाइट https://cbseitms.ni.in/2024/nvsix पर दिये गये लिंक पर उपलब्ध है। सत्र 2024-25 में कक्षा 08 में अध्ययनरत ऐसे छात्र/ छात्रायें जो मूलतः जनपद हरदोई के निवासी हैं और जिन्होंने कक्षा 06, 07, 08 बिना किसी अन्तराल के उत्तीर्ण की है, वे सभी पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारति की गयी है। अतः समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे अथवा स्वयं के मोबाइल व डेस्कटॉप का प्रयोग कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं#
No comments