#हरदोई:- कार्यालय हेतु किराये पर भवन देने वाले भवन स्वामी संपर्क करें/ सहायक श्रमायुक्त#
#हरदोई:- कार्यालय हेतु किराये पर भवन देने वाले भवन स्वामी संपर्क करें/ सहायक श्रमायुक्त#
#हरदोई: सहायक श्रमायुक्त सत्यबीर सिंह ने सूचित किया है कि कलेक्टेªट की एक किलोमीटर की परिधि में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय (श्रम विभाग) हरदोई के संचालन हेतु लगभग 2500 वर्ग फीट के भवन की किराये पर आवश्यकता है। उन्होने कहा है कि भवन में 02 कक्ष अधिकारी वर्ग, 03 कक्ष लिपिक वर्ग, 01 रिकार्ड रूम, 02 शौचालय स्नानागार सहित, आंगन तथा वाहन पार्किग स्थल होना चाहिए#
#सहायक श्रमायुक्त ने कार्यालय हेतु किराये पर भवन देने वाले इच्छुक भवन स्वामियों से कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क करें तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ईश्वर चन्द्र मिश्र के मोबाइल नम्बर-9839868889 पर सम्पर्क करें#
No comments