#हरदोई:- एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव की भ्रष्ट कार्यशैली का मामला सामने आया/ एसडीएम रहते तहसीलदार बन बैक डेट में कर दिए दाखिल ख़ारिज#
#हरदोई: एसडीएम पद पर पदोन्नति से पूर्व अरुणिमा श्रीवास्तव जनपद की सवायजपुर तहसीलदार के पद पर थी कार्यरत, एसडीएम के पद पर पदोन्नति होने के बाद भी बैक डेटिंग कर 28 जून 2023 की तारीख में दाखिल ख़ारिज से संबंधित पत्रावलियों पर किए हस्ताक्षर, सवायजपुर तहसील के डीघासर गांव की 0.975 हेक्टेयर भूमि व बरौली गांव की 0.0510 हेक्टेयर जमीन के दाखिल खारिज का है मामला। जिलाधिकारी से शिकायत होने पर दाखिल खारिज से संबंधित पत्रावली को अभिलेखागार (रिकॉर्ड रूम) से गायब करने के नाम पर 10, 20 या ₹50000 तक खर्च करने की बात से संबंधित ऑडियो हो रहा है वायरल, एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि वायरल हो रहा ऑडियो उनके संज्ञान में है, शीघ्र ही संदर्भित प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी#
डीपी सिंह चौहान सम्पादक खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
Post Comment
No comments