Breaking News

#हरदोई:- गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक#



#हरदोई:- गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक#

#हरदोई: विगत दिवस उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सौजन्य से जिला गंगा समिति के सदस्य अशोक सिंह के नेतृत्व में गंगा किनारे स्थित ग्रामों में होर्डिंग लगाने का कार्य कराया गया। होर्डिंग के माध्यम से लोगों को गंगा को निर्मल बनाये रखने के बारे में बताया गया। इस दौरान उन स्थानों पर विशेष जोर दिया गया जहाँ मेले लगते हैं और बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिये पहुँचते हैं। इनमे राजघाट, मेंहदीघाट, बेरियाघाट व आकिनघाट शामिल हैं। मेरी गंगा मेरा जीवन की थीम के साथ लोगों को बताया गया कि गंगा में पूजन सामग्री, राख, सड़े गले पुष्प, टूटी मूर्तियां, फटे कैलेंडर/चित्र प्रवाहित न करें। गंगा के किनारे अंतिम संस्कार केवल अग्नि से ही करें। शव गंगा में प्रवाहित न करें। गंगा तट पर स्नान घाट व आरती स्थल सहित सम्पूर्ण मेला परिसर में पॉलीथिन का प्रयोग न करें। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें, गंगा में प्रवाहित न करें। भंडारा, भोजन, जलपान करने के पश्चात दोना पत्तल इत्यादि भू विसर्जन करें, गंगा में प्रवाहित न करें। गंगा में ट्रैक्टर, ट्राली, मोटरसाईकिल, साईकिल इत्यादि वाहन न धोयें। गंगा स्नान करते समय साबुन व शैम्पू का प्रयोग न करें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी समय समय पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लोगों को गंगा की स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। इसके लिए गंगा स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी लोगों का सहयोग लिया जाये#

No comments