Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- दीपावली पर पिहानी पब्लिक स्कूल के बच्चों का धमाल, दीप सज्जा, रंगोली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन#


#हरदोई:- पिहानी- दीपावली पर पिहानी पब्लिक स्कूल के बच्चों का धमाल, दीप सज्जा, रंगोली  और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन#

#क्षेत्र में वैज्ञानिक आध्यात्मवाद की आधारशिला है/ पिहानी#

#हरदोई: पिहानी- दीपावली पर्व पर  पिहानी पब्लिक स्कूल में बडे़ ही धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंगोली, दीप सज्जा व थाल सज्जा के साथ प्रतिभाग कर अपना जलवा बिखेरा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया#

#मुख्य अतिथि अतुल कपूर,विशिष्ट अतिथि नवनीत बाजपेई,विद्यालय के अध्यक्ष अवधेश रस्तोगी, आशुतोष रस्तोगी ,प्रधानाचार्य गौतम मिश्रा ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया#

#स्कूल में बच्चों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का सुंदर मंचन किया, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन आदर्शों को प्रदर्शित किया गया।बच्चों ने श्रीराम, सीता, हनुमान और रावण सहित अन्य पात्रों के रूप में प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने भगवान श्रीराम के जीवन चरित के आधार पर एक से बढ़कर एक ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि सब दंग रह गए। रामायणकालीन वेशभूषा में सज-धजकर आये नन्हे-मुन्हे बच्चों ने कुशल अभिनय के साथ रामायण का प्रसंगों का मंचन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया#

#मुख्य अतिथि  अतुल कपूर ने  बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय साइंस और संस्कारों का संगम है। क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्यात्मवाद की आधारशिला है#

#संस्कृतिक  कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे हैं बच्चों को अतिथियों ने मेडल पहनाकर व  प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया#

No comments