#हरदोई:- जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक संपन्न#
#हरदोई:- जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक संपन्न#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार कलेक्टेªट मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव गत वर्ष की अपेक्षा कम होने पर रोष प्रकट किया तथा संस्थागत प्रसव कराने मे रुचि न लेने वाली आशाओं को सेवा से निष्कासित के निर्देश दिये तथा इसी क्रम में लक्ष्य के अनुरूप तथा अधिक प्रसव वाली आशाओं को पुरुस्कृत करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना लाभार्थियों का शतप्रतिशत भुगतान करने निर्देश दिए तथा गत वर्ष के बकाया भुगतान अभियान चलाकर 15 नवंबर तक कियें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के भुगतान की साप्ताहिक रिपोर्ट ली जाय। जो धनराशि स्वास्थ्य समिति के खाते मे शेष है उसे शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार खर्च करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्य गुरुरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार, सी एम एस जिला पुरुष चिकित्सालय तथा जिला महिला चिकित्सालय सहित सभी सम्मानित सदस्य एवं सभी ब्लाको के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments