#हरदोई:- बैंक खाते को आधार सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग करायेः-विनीत कुमार तिवारीख#
#हरदोई:- बैंक खाते को आधार सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग करायेः-विनीत कुमार तिवारीख#
हरदोई: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर, 2024 एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अन्तिम तिथि 20 नवम्बर, 2024 निर्धारत की गयी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनार्न्न्तगत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के समस्त पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि उपलब्ध बजट सीमा तक आधार पेमेन्ट ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र के आधार सीडेड बचत बैंक खाते में सीधे अन्तरित की जायेगी। छात्र को बैंक शाखा के माध्यम से बैंक खाते में आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराना अनिवार्य होगा#
#उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के बैंक खाते को आधार नम्बर सीडिंग व एन०पी०सी०आई० से मैपिंग कराने की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण करा ली जाये, ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के बैंक खातों में अन्तरित कराये जाने की प्रक्रिया में फेल्ड ट्रांजेक्शन न हो#
No comments