#हरदोई:- सीएम डैसबोर्ड, सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखें और शीघ्र निस्तारण करायें/ मंगला प्रसाद सिंह#
#हरदोई:- सीएम डैसबोर्ड, सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखें और शीघ्र निस्तारण करायें/ मंगला प्रसाद सिंह#
#पुलिस बल के साथ सभी भूमि कब्जा मुक्त करायें व पीड़ित को न्याय दिलायें/ डीएम#
#त्यौहारों पर बाजारों में होने वाली भीड़-भाड़ के दृष्टिगत सर्तक रहें-पुलिस अधीक्षक#
#सभी दबंग, अपराधी तथा आसामिक तत्वों को पहले से चिहिंत कर लें/ नीरज जादौन#
#हरदोई: तहसील बिलग्राम में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आम जन की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि के मुआवजे के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कराया जाये। भूमि सम्बन्धी विवादों के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाये। अवैध कब्जे से पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाया जाये। भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई की जाये। पैमाइश के प्रकरणों में अनावश्यक देरी न की जाये। ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाए जाये। मुक्त करायी गयी जमीनों को सार्वजनिक हित में उपयोग में लाया जाये। खण्ड विकास अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र आवासहीन लोगों को पात्रता सूची में शामिल कराया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि पात्रों को राशन कार्ड बनाया जाये। खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि ककरा खेड़ा के कछुआ तालाब का विभिन्न विभागों से समन्वय कर सौंदर्यीकरण कराया जाये। विगत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये। भूमि सम्बन्धी विवादों में राजस्व विभाग के समन्वय कर न्यायसंगत कार्रवाई की जाये#
#इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार, डीएफओ, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह व तहसीलदार, जिला विकास अधिकारी जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पीडी प्रेम प्रकाशत्रिपाठीसहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ईओ, सीडीपीओं और उपस्थित रहें#
No comments