#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आर आर इंटर कॉलेज में 74वीं अंतर्विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कॉलेज के मैदान पर पहुँचने पर एनसीसी व स्काउट के बच्चों ने बैंड की धुन व सेंगोल के साथ जिलाधिकारी को सलामी दी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद व बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट किया। वेणी माधव बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गंगा देवी इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने खेल आधारित गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी ने मंच से खिलाड़ियों के मार्च की सलामी ली तथा गुब्बारे व सफ़ेद कबूतर उड़ाकर तथा तत्पश्चात मशाल जलाकर पूर्व की चौम्पियन बालिका निधि मौर्या को सौपकर प्रतियोगिता का औपचारिक उदघाटन किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी खिलाडी पूरी खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में भाग लें। आगे चलकर नीरज चोपड़ा व मिल्खा सिंह की तरह देश का नाम रोशन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रतियोगिता के लिए सभी आयोजकों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक चलेगी। खिलाड़ियों को खेल प्रारम्भ होने से पूर्व खेल भावना की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष राजेश तिवारी आदि उपस्थित रहे#
No comments