#हरदोई:- पीएम सूर्यघर योजना का हो व्यापक प्रचार-प्रसार/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- पीएम सूर्यघर योजना का हो व्यापक प्रचार-प्रसार/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर योजना के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जनपद में लोगों को लाभान्वित किया जाये। वेंडरों की संख्या बढ़ाई जाये। लोगों को योजना के बारे में बताया जाये। नगर निकायों व बड़े ग्रामो को प्राथमिकता के आधार पर अच्छादित कराया जाये। 5 किलोवाट से अधिक लोड वाले आवासीय भवनों को अनिवार्य रूप से सोलर प्लांट लगवाया जाये। नगरो में 3 से 5 किलोवाट वाले भवन स्वामियों को सोलर प्लांट लगवाने के लिए प्रेरित किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग का सहयोग लिया जाये। सभी सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लांट लगवाए जाएं। प्रत्येक ग्राम/नगर, ब्लॉक, तहसील में पीएम सूर्यघर योजना से सम्बंधित होर्डिंग लगवाई जाएं। पंचायत भवन में बैनर या वाल पेंटिंग करायी जाये। प्रचार के लिए ग्रामों में ग्राम प्रधान, विकास खण्ड पर खण्ड विकास अधिकारी व तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठकें करायी जाएं। लोगों को जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि सोलर पैनल लगने से बिजली की बचत होगी। सरकार योजना के अंतर्गत भारी अनुदान देती है। यदि किसी ग्राम में 20 से अधिक प्लांट लगते हैं तो प्रति कनेक्शन 1 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि भारत सरकार की ओर से मिलेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments