#हरदोई:- मल्लावां- रामादल मैं संघर्ष के लिए पहुंचे कुंभकरण एवं मेघनाथ तथा अहिरावण को श्री राम की सेना ने यमलोक पहुंचाया-अरुण कुमार शुक्ला#
#हरदोई:- मल्लावां- रामादल मैं संघर्ष के लिए पहुंचे कुंभकरण एवं मेघनाथ तथा अहिरावण को श्री राम की सेना ने यमलोक पहुंचाया-अरुण कुमार शुक्ला#
#हरदोई: मल्लावां- अक्टूबर सहानुभूति समाचार अजय प्रताप राठौर श्री राम एवं श्री कृष्णा उत्थान समिति के तत्वाधान में श्री रामलीला एवं मल्लावां संस्कृति महोत्सव के 75 वे वर्ष के स्वर्गीय रामाधार दीक्षित की स्मृति में आयोजित भव्य आयोजन के 11वे दिन समिति के महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला पटेल पत्रकार ने भगवान राम की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया#
#आदर्श रामलीला का मंचन करते हुए उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा भगवान राम और लक्ष्मण के साथ रामादल मैं मैं बैठकर अपनी सेना के साथ राजा लंकेश से युद्ध जीतने की रणनीति श्री हनुमान जी से एवं श्री विभीषण जी से विचार विमर्श कर ही रहे थे कि इतने में कुंभकरण जैसा बलशाली राक्षस भगवान श्री राम की सेना से युद्ध करने पहुंच गया जिसे श्री राम ने कुंभकरण का वध कर दिया तत्पश्चात मेघनाथ रामादल पहुंचा जिसे लक्ष्मण ने मार दिया और उसका सर काट लिया तत्पश्चात दशानन की बहू भगवान राम के दरबार में पहुंचकर अपने पति का शीश प्राप्त कर सती हो गई दशानन ने अपने भाई अहिरावण को भगवान राम की सेनासे लड़ने के लिए भेजा अहिरावण ने विभीषण का भेष बनाकर राम और लक्ष्मण का अपहरण कर मंदिर में बलि देने के लिए पहुंच गया तब तक हनुमान जी मंदिर पहुंच गए वहां आहि रावण का वध कर दिया गया और भगवान श्री राम तथा लक्ष्मण जी को अहिरावण के द्वारा अपहरण किए गए से मुक्त कराया जहां तक की लीला का वर्णन किया गया#
#उपरोक्त प्रसंग में नगर की जनता राम और हनुमान के वर्णन से तथा लंका के महत्वपूर्ण राक्षसों का बंध जैसा संघर्ष पूर्ण आदर्श राम लीला को नगर एवं क्षेत्र के भक्तों ने बैठकर श्री राम की लीला का आनंद उठाया कानपुर के उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा 75 वर्ष में पहली बार आदर्श भगवान राम की लीला को देखकर नगर एवं क्षेत्रके लोगों ने इस बार आयोजित आदर्श लीला के मंचन से महिलाओं की एवं पुरुषों संख्या बढ़ने पर समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला तथा कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी सचिव महेश यादव तथा सचिव एव मीडिया प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव ने उच्च कोटि के कलाकारों को बधाई दी#
No comments