Breaking News

#हरदोई:- कर्म हर परिस्थिति में करना जरूरी है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी नकारात्मक क्यों न हों/ बृजभूषण शरण सिंह/ लगभग डेढ़ सैकड़ा क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया मेधा अभिनंदन/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज#


#हरदोई:- कर्म हर परिस्थिति में करना जरूरी है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी नकारात्मक क्यों न हों/ बृजभूषण शरण सिंह/ लगभग डेढ़ सैकड़ा क्षत्रिय समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का किया गया मेधा अभिनंदन/ डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज#

#हरदोई: पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ  के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उपस्थित लोगों से आत्म-चिंतन करने की अपील की। अपने 32 मिनट के संबोधन में उन्होंने कर्म के महत्व पर जोर दिया और कहा कि कर्म हर परिस्थिति में करना जरूरी है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी नकारात्मक क्यों न हों। उनके अनुसार, नकारात्मक परिस्थितियों में भी व्यक्ति तरक्की कर सकता है और यही समय होता है जब वह अपनी वास्तविक क्षमता को पहचान सकता है#

#हरदोई: बृजभूषण शरण सिंह ने अपने भाषण में भारतीय साहित्यकारों और कवियों का उल्लेख किया, जिनमें रामधारी सिंह दिनकर और गोस्वामी तुलसीदास शामिल थे। उन्होंने दिनकर की पंक्तियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि संघर्ष और कर्म ही मनुष्य को आगे बढ़ने में सहायक होते हैं। उन्होंने तुलसीदास के उदाहरण से यह स्पष्ट किया कि भक्ति और कर्म दोनों का मेल जीवन में जरूरी है, और क्षत्रिय समाज को इन मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है#

#हरदोई: उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आजकल क्षत्रिय समाज को कई नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इन परिस्थितियों से डरने के बजाय, उन्हें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। बृजभूषण ने कहा, "कहा कम है, समझना ज्यादा है," यह वाक्य उन्होंने इस बात को रेखांकित करने के लिए कहा कि वर्तमान समय में हमें परिस्थितियों को गहराई से समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कर्म और आत्मनिरीक्षण के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया#

#हरदोई: भाषण के दौरान, बृजभूषण ने यह भी स्पष्ट किया कि व्यक्ति को अपने कर्मों से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों। उन्होंने अपने जीवन के कठिन समय का उल्लेख करते हुए कहा, "मैं झुक जाता तो मसला हल हो जाता, लेकिन मेरे किरदार का कत्ल हो जाता।" इस वाक्य के माध्यम से उन्होंने अपनी दृढ़ता और चरित्र की मजबूती को दर्शाया। यह वक्तव्य उनके पिछले दो वर्षों की कठिनाइयों और विवादों की ओर इशारा कर रहा था, हालांकि उन्होंने किसी राजनीतिक विवाद में पड़ने से बचने की कोशिश की#

#हरदोई: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का   संबोधन  क्षत्रिय समाज को आत्म-विश्वास और प्रेरणा देने वाला था। उन्होंने समाज को अपने कर्म और आत्मचिंतन के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनका यह संदेश स्पष्ट था कि हमें नकारात्मक परिस्थितियों से घबराने के बजाय, उन्हें अवसर के रूप में देखना चाहिए और अपने कर्मों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए#

#हरदोई:- एमएलसी ने क्षत्रिय समाज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग का दिया आश्वासन#

#हरदोई: गांधी मैदान में आयोजित विजयदशमी पर्व वह बेध अभिनंदन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की हैसियत से पहुंचे एमएलसी पवन सिंह चौहान ने मंच से सभी क्षत्रिय बांधों को अस्वस्थ किया की उनके द्वारा संचालित कॉलेज तथा उनके विश्वविद्यालय में जनपद हरदोई के बच्चों को अपने अध्ययन के लिए विशेष सहयोग किया जाएगा इसके अलावा रोजगार दिलाने में भी उनका पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि हरदोई के क्षत्रिय समाज के लोग किसी भी समय उनसे मिल सकता है हरदोई वालों के लिए हर समय उनका दरवाजा खुला रहेगा। इसके अलावा सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने अपनी संबोधन में कहा कि वह हमेशा क्षत्रिय समाज के सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं#

#हरदोई:- हम राम के वंशज हैं तथा भारत माता की संतान है हमें अपने पर गर्व है - प्रज्ञा भारती पंछी देवी 

#हरदोई: विजयदशमी पर्व व मेधा अभिनंदन में पहुंची जनपद की गौरव प्रज्ञा भारती पंछी देवी ने अपनी संबोधन में कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के वंशज हैं तथा भारत माता की संतान हैं इसलिए हमें अपने पर गर्व है हम सबको चाहिए कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श पर चलकर अपनी गौरव को बरकरार रखें#

#हरदोई:- पूर्व सांसद का पुलिस लाइन के हेलीपैड पर हुआ जोरदार स्वागत#

#हरदोई: क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित विजयदशमी पर्व तथा मेधा अभिनंदन समझ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह का पुलिस लाइन के हेलीपैड पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ,सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ,भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, राम बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह ,राजा बक्श सिंह ,सुनील सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन शैलेंद्र सिंह राठौड़ ,योगेंद्र सिंह ,अखिलेश सिंह सिकरवार ,सुबोध सिंह दीपू ,अमित सिंह ,आकाश सिंह ,सुनील तोमर ,कमलेंद्र सिंह ,राघवेंद्र सिंह, भानु सिंह ने पुष्प भेंट कर जनपद आगमन पर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद क्षत्रिय भवन में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख बावन समीर सिंह के यहां उन्होंने पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके बाद समीर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने वहां पर उनका स्वागत किया#

#डीपी सिंह चौहान सम्पादक खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments