#हरदोई:- पुलिस क्षेत्र अधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की कड़ी सुरक्षा में भारत मिलाप की नगर में निकली सवारी- गिरीश कुशवाहा#
#हरदोई:- पुलिस क्षेत्र अधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की कड़ी सुरक्षा में भारत मिलाप की नगर में निकली सवारी- गिरीश कुशवाहा#
#हरदोई: श्री रामलीला एवं मल्लावां सांस्कृतिक महोत्सव के 13 वे दिन उच्च कोटि के कलाकारों एवं समिति के कमेटी पदाधिकारी को सम्मानित करने के बाद महोत्सव के 13 दिवसीय आयोजन का किया गया समापन#
#मल्लावां हरदोई अक्टूबर सहानुभूति समाचार अजय प्रताप राठौर श्री राम एवं श्री कृष्णा उत्थान समिति के तत्वाधान में श्री रामलीला एवं मल्लावां संस्कृति महोत्सव के 75 वे वर्ष के स्वर्गीय रामाधार दीक्षित की स्मृति में आयोजित भव्य आयोजन के 13 वे दिन समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला तथा कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी ने संयुक्त रूप से भगवान राम की आरती उतार कर राम राज्याभिषेक के भव्य आयोजन का शुभारंभ किया#
#महोत्सव के अंतिम दिन जगदंबा इंटरनेशनल झांकी ग्रुप कानपुर द्वारा गणेश जी की झांकी, राधा कृष्ण जी की झांकी, कृष्ण सुदामा जी की झांकी, शंकर पार्वती जी की झांकी, तेरा मुखी माता काली की झांकी, भोलेनाथ की अघोरी झांकी आदि कार्यक्रम ऑन के माध्यम से महोत्सव में उमड़ी भीड़ को आयोजन के आकर्षक रूप को देखकर श्रोताओं ने ताड़ी बजाकर और जय श्री राम के नारे लगाकर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया#
#श्री राम एवं श्री कृष्णा उत्थान समिति के तत्वधान में रामलीला प्रांगण से कमेटी के कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी मेला प्रबंधक एवं सचिव महेंद्र श्रीवास्तव एवं सचिव महेश यादव के नेतृत्व में भारत मिलाप की सवारी पुलिस क्षेत्राधिकार बिलग्राम एवं कोतवाली प्रभारी मल्लावां के द्वारा आधा दर्जन पुलिस उपनिरीक्षक एवं आधा दर्जन महिला पुलिस बल एवं दो दर्जन सिपाहियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भारत मिलाप की सवारी नगर एवं क्षेत्र में नागरिकों के दर्शन हेतु भ्रमण कराई गई उपरोक्त के दौरान कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला पटेल के निर्देशन पर भगवान भारत मिलाप की सवारी नगर में भ्रमण करने हेतु कड़ी सुरक्षा में निकाली गई उपरोक्त औसरपर उद्योग व्यापार संगठन के कोषाध्यक्ष मूल नारायण सविता ने मोहम्मद चुगी पर भारत मिलाप सवारी का भव्य स्वागत करते हुए सबका मुंह मीठा कराया तत्पश्चात नगर में भ्रमण करते हुए भारत मिलाप की सवारी रामलीला प्रांगण में पहुंची#
#समिति के तत्वाधान में आयोजित 13 दिवसीय आयोजन के समापन के अवसर पर श्री हरि दर्शन नाटक कला मंच मुंशी पुरवा कानपुर के मंडलाधीश सत्यनारायण शास्त्री की उपस्थिति में मंचासीन सभी कलाकारों का भव्य स्वागत एवं सत्कार तथा सम्मानित कमेटी के महासचिव अरुण कुमार शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी सचिव महेश यादव एवं महेंद्र श्रीवास्तव आदि कमेटी के पदाधिकारी ने किया नगर एवं क्षेत्र के भक्तों ने समापन के अवसर पर बैठकर श्री राम लीला का आनंद उठाया कानपुर के उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा 75 वर्ष में पहली बार आदर्श भगवान राम की लीला को देखकर नगर एवं क्षेत्रके लोगों ने इस बार आयोजित आदर्श लीला के मंचन से महिलाओं की एवं पुरुषों संख्या बढ़ने पर समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा एवं महामंत्री अरुण कुमार शुक्ला तथा कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी सचिव महेश यादव तथा सचिव एव मीडिया प्रभारी महेंद्र श्रीवास्तव राम सिंह कुशवाहा ने उच्च कोटि के कलाकारों को बधाई दी#
No comments