#हरदोई:- पिहानी- महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी ने पिहानी के ब्लाक सभागार में महिलाओं की समस्याओं को सुना व सरकार की उपलब्धि बताईं#
#हरदोई:- पिहानी- महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी ने पिहानी के ब्लाक सभागार में महिलाओं की समस्याओं को सुना व सरकार की उपलब्धि बताईं#
#हरदोई: आज पिहानी विकास खंड के सभागार में महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी ने छ माह के शिशु का अन्नप्राशन कराकर गोद भराई की । इसके उपरांत महिलाओं की समस्याओं को सुनकर हर मदद सरकार से दिलाने का आश्वासन दिया । बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार की योजनाओं से महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे मे विस्तार से बताया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने महिला हेल्पलाइन कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से उद्बोधन दिया । जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार ने छ माह बाद अन्नप्राशन कार्यक्रम रखा है । उससे शिशु में कैलोरी बढती है#
#छ माह तक मां दूध पिलाती है फिर बच्चे का अन्नप्राशन कराकर उसे अन्न खिलाया जाता है । दो वर्ष तक मां को दूध पिलाना चाहिए । ऊपरी आहार के साथ गर्भावस्था में डेढ लोगों का भोजन करना चाहिए स्वास्थ्य की चार बार जांचकरवानी चाहिये । आशा एनम अपनी जिम्मेदारी को जरूर निभाये । महिलाओं को गर्भावस्था कार्ड बनवाये . आयरन की गोलियां खायें नीबू पानी के साथ खायें संस्थागत प्रसव हो घर पर न हो इसके लिए अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे । प्रधानमंत्री मात्रत्व बंधन योजना प़ांच लाख लाभार्थी हैं शिक्षा के लिए भेजिये बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए प्यार से समझाना बहुत जरुरी है । वहीं इसी कडी में एडीओ समाज कल्याण अधिकारी मुस्तकीम अहमद ने बृद्धावस्था पेंसन योजना,साठ वर्ष से पूर्व पति के निधन पर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में पत्नी को लाभ मिलता है । सामूहिक विवाह योजना में इक्यावन हजार का लाभ मिलता है । इसी कडी में दिब्यांग जन कल्याण अधिकारी ने बताया कि दिब्यांग शादी अनुदान मिलता है । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं को जुडकर गरीबी से उबरने के लिए समूह बनाकर योजना का लाभ मिलेगा । जिससे महिलाओं को बैंक से लोन मिलेगा उससे घर बैठकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं । जिसके लिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है । बच्चों की शिक्षा पर जरूर ध्यान दें तभी विकसित भारत बनेगा#
#सुसील यादव बीएम एम ने मंच का संचालन किया । ब्लाक मुख्यालय को देखकर खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार की तारीफ की#
#इसके उपरांत महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी ने खंड विकास अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम के साथ पिहानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वार्डेन गरिमा बाजपेयी ने बताया कि विद्यालय में सौ बच्चे हैं सभी स्वस्थ है विद्यालय में सब कुछ ठीक ठाक है । वहीं सुजाता कुमारी ने वार्डेन से खुश होकर छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाई व बेडमिंटन खेल रहे बच्चों के साथ बेडमिंटन खेल - खेलकर बच्चों का मनोबल बढाया । वहीं छात्राओं की सेहत को लेकर डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिये#
No comments