Breaking News

#हरदोई:- संडीला- बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्य-योजना बैठक संपन्न, कार्यकर्ता निर्माण सहित लव जिहाद पर हुई विस्तृत चर्चा#


#हरदोई:- संडीला- बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्य-योजना बैठक संपन्न, कार्यकर्ता निर्माण सहित लव जिहाद पर हुई विस्तृत चर्चा#


#हरदोई:- संडीला- बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्य-योजना बैठक संपन्न, कार्यकर्ता निर्माण सहित लव जिहाद पर हुई विस्तृत चर्चा#


#हरदोई:- संडीला- बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतीय कार्य-योजना बैठक संपन्न, कार्यकर्ता निर्माण सहित लव जिहाद पर हुई विस्तृत चर्चा#

#हरदोई: संडीला- में विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) और बजरंग दल की 26 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तक दो दिवसीय प्रांतीय कार्य-योजना बैठक का रविवार को समापन हो गया। प्रांतीय बैठक के उद्घाटन सत्र में संत शयोगी सत्येंद्र दास एवं विहिप लखनऊ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पाथेय प्राप्त हुआ। संडीला के आरपी पैलेस में आयोजित इस प्रांतीय कार्य-योजना बैठक में कार्यकर्ता निर्माण, हिंदू मानबिन्दुओं का सरंक्षण व संवर्धन, लव जिहाद, गौहत्या संरक्षण सहित धर्म रक्षा निधि आदि प्रमुख विषयों पर विस्तृत संबोधन के साथ चर्चा की गई#

#बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र संयोजक बजरंगदल पूर्णेन्द्र, अवध प्रांत संगठन मंत्री(विहिप) विजय प्रताप, प्रांत संयोजक महेश, प्रांत सहसंयोजक महेंद्र, प्रांत बालोपासना प्रमुख शेखर, प्रांत सुरक्षा प्रमुख बलराम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र की उपस्थिति रही। साथ ही बजरंगदल अवध प्रांत की प्रांत टोली, विभाग संयोजक, सह संयोजक सहित जिला सहमंत्री विनय, गोविंद व जिला संयोजक अजय, जिला बालोपासना प्रमुख मुनेंद्र एवं सभी जिलों की बजरंगदल की टोली और व्यवस्था के रूप में बजरंगियों की उपस्थित रही#

No comments