#हरदोई:- बिलग्राम- ककराखेड़ा कछुआ तालाब का बीडीओ ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश#
#हरदोई:- बिलग्राम- ककराखेड़ा कछुआ तालाब का बीडीओ ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश#
#हरदोई: बिलग्राम- के विकासखंड बिलग्राम क्षेत्र के ककराखेड़ा गांव के पर्यटन स्थल घोषित कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण की उम्मीदों को रविवार को फिर बल मिला है।जब जिलाधिकारी हरदोई के निर्देश पर ब्लॉक के जिम्मेदार बीडीओ सौरभ कुमार पांडेय दल बल के साथ स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने कछुआ तालाब की जानलेवा जलकुंभी के जाल में फंसे जिंदगी की भीख के लिए चीखते कछुओं की आवाज़ सुनी व उनकी दुर्गति देखने के बाद ग्राम प्रधान को तत्काल तालाब के मुख्य गेट पर सफाई कराने के निर्देश दिये।जिन्होंने बताया कि तालाब किनारे व सामने ग्राम समाज़ की भूमि खाली कराने व सफाई अभियान चलाया जाएगा।गांव के घरों से निकलने वाले गन्दा पानी जो कई नालों से कछुआ तालाब में गिरता है उसके लिए जगह जगह चैंबर बनाकर स्वच्छ पानी तालाब में पहुंचाने के साथ तालाब की माप राजस्व विभाग द्वारा करवाकर उसके चारों ओर पथ निर्माण कार्य करने के साथ आसपास के हर स्तर के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई करने की बात कही।मुख्य गेट पर तत्कालीन जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे द्वारा किए गए लोकार्पण शिलापट्ट गायब मिलने पर ग्राम प्रधान द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत छोटी है बजट का अभाव है डीएम हरदोई को एक माह पूर्व उन्होंने इसी तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था।उम्मीद जगी है जिला व ब्लॉक प्रशासन के सहयोग करने पर तालाब विकसित हो सकता है#
#कछुआ तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कप्तान सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने बच्चों की तरह पाला पोसा है जिनके संरक्षण हेतु उन्होंने अपनी व परिवार के सदस्यों ने मिलकर भूमि दान इसी तालाब में दी है।उन्होंने बताया कि सपा सरकार में उन्होंने बड़ा फंड लाकर ब्लॉक प्रशासन को दिया था जिसके बाद विकासकार्य हुआ था लेकिन अब पूरी तरह स्थिति बेहद चिंतनीय है।अगर तालाब का सौंदर्यीकरण होता है तो उन्हें बेहद खुशी मिलेगी वह हर स्तर पर सहयोग करेंगे#
#भाकियू टिकैत के मण्डल उपाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने बताया कि उनकी व संघठन की इच्छा है कि इस बार यह कछुआ तालाब का सौंदर्यीकरण अवश्य हो क्योंकि जिलाधिकारी हरदोई ने कमेटी गठित की है उनके निर्देश पर यदि सम्बंधित विभाग लापरवाही बरतने की कोशिश करते हुए मिले तो उनका संघठन इसी जगह पर बड़ा आंदोलन करने से नहीं हिचकेगा#
No comments