Breaking News

#हरदोई:- पुलिस लाइन में हुई पीस कमेटी की बैठक#


#हरदोई:- पुलिस लाइन में हुई पीस कमेटी की बैठक#

#हरदोई: पुलिस लाइन में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विभिन्न धर्मों के गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा न डाली जाये। सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। सड़कों के गड्ढों को ठीक कर दिया जाये। उन्होंने अपील की कि त्योहारों के दौरान ऐसा कोई काम न किया जाये जिससे दुर्घटना हो सकती हो। कोई भी यात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाली जाये। किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजकों की सूची पूर्व में ही बना ली जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को यात्रा के दौरान हथियार ले जाने की अनुमति न दी जाये। सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाये। पुलिस विभाग की टीमे अनवरत गश्त करती रहें। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments