#हरदोई:- हरपालपुर- ग्रामीणों को वीडिओ- दे रहे हैं एक हफ्ता से आश्वासन, बाढ़ कम होने के बाद भी पुलिया पर मिट्टी कार्य नहीं करा रहे अधिकारी#
#हरदोई:- हरपालपुर- ग्रामीणों को वीडिओ- दे रहे हैं एक हफ्ता से आश्वासन, बाढ़ कम होने के बाद भी पुलिया पर मिट्टी कार्य नहीं करा रहे अधिकारी#
#हरदोई: हरपालपुर- विकासखंड हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दयालपुर के गांव नाऊपुरवा व दयालपुर के नदी के बीच में पाइप वाली पुलिया बनी है बाढ़ आने पर रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया था। ओर सरकारी स्कूल के बच्चे नाव पर सवार होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर थे। प्रशासन ने जब इस मामले पर संज्ञान लिया तो बच्चों का स्कूल जाना बंद करा दिया ओर पुलिया पर पानी कम होने के बाद मिट्टी कार्य करवाने के लिए भी कहा था मगर पानी कम हो गया अधिकारी एक हफ्ते से ग्रामीणों को आश्वासन देते रहे#
#आपको बताते चलें कि कटियारी क्षेत्र में बाढ़ कम होने के बाद कच्चे पक्के रास्ते प्रभावित हुए थे ओर इसी के क्रम में गांव नाऊपुरवा व दयालपुर कि पुलिया भी बाढ़ में बह गई थी। ओर जब बाढ़ कम हुई तब अधिकारियों को मिट्टी डलवाते डलवाते एक हफ्ता गुजर गया है और मिट्टी नहीं पड़ पाई मिट्टी ना पढ़ पाने से बच्चों को काफी मुश्किल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है रोजाना इस मुश्किल भरे रास्ते से आने ओर जाने के लिए मजबूर हैं#
No comments