#हरदोई:- 23 को ब्लाक सुरसा व 30 नवम्बर को ब्लाक बावन को होगा निरीक्षण/ सी0डी0ओ0#
#हरदोई:- 23 को ब्लाक सुरसा व 30 नवम्बर को ब्लाक बावन को होगा निरीक्षण/ सी0डी0ओ0#
हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा 23 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से ब्लाक सुरसा कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुरसा एवं ब्लाक के तहत एक गौशाला, टीएचआर प्लांट, आरआरसी सेन्टर, मनरेगा एवं राज्य वित्त के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा#
#सीडीओ ने बताया इसी तरह 30 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से ब्लाक बावन कार्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुरसा एवं ब्लाक के तहत एक गौशाला, टीएचआर प्लांट, आरआरसी सेन्टर, मनरेगा एवं राज्य वित्त के अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों, सचिवों आदि से कहा कि उक्त निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय पर अद्यतन सूचनाआंे के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें#
No comments