Breaking News

#हरदोई:- कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की करायी गयी NAT परीक्षा#



#हरदोई:- कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की करायी गयी NAT  परीक्षा#

#हरदोई: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद  के समस्त 19 विकासखण्ड व नगर क्षेत्र हरदोई के परिषदीय विद्यालयों में आज कक्षा 4 से 8 की NAT  परीक्षा का आयोजन किया गया। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 में पंजीकृत 222731 बच्चों के सापेक्ष 206197 बच्चे (92.58 प्रतिशत) परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। जनपद में NAT  परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों द्वारा अभिभावक सम्पर्क तथा बच्चों की बुलावा टोली गठित कर गांव में सम्पर्क किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालयों में टॉफी व चॉकलेट का वितरण भी किया गया। परीक्षा के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में परीक्षा का निरीक्षण किया गया। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एस०आर०जी० व ए०आर०पी० द्वारा विद्यालयों में भ्रमण कर अनुश्रवण किया गया। परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा 07-07, जिला समन्वयक द्वारा 05-05 तथा ए०आर०पी० द्वारा 07-07 विद्यालयों में परीक्षा का अनुश्रवण किया गया। परीक्षा शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई#

No comments