Breaking News

#हरदोई:- चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत कुल 9 पुलिस कर्मी सस्पेंड#


#हरदोई:- चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत कुल 9 पुलिस कर्मी सस्पेंड#

#हरदोई: जिले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का सख्त रवैया देखने को मिला है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया#

मल्लावां कोतवाली के राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने के बाद चौकी प्रभारी और कोतवाल पर निलंबन की गाज गिरी। राघौपुर चौकी के बाथरूम में महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस की छवि पर बुरा असर पड़ा#

#मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल अनिल सैनी और चौकी प्रभारी संजय राय को निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के लिए एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह को सात दिन में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है#

#इसके अलावा शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को भी निलंबित किया गया। एसपी ने सोमवार रात शाहाबाद कोतवाली का निरीक्षण किया, जिसमें संतरी सिपाही ड्यूटी छोड़कर बातचीत में व्यस्त पाया गया, जबकि वायरलेस सेट पर मौजूद हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार अपनी जगह होमगार्ड को बैठाकर गायब थे। एसपी ने इस मामले में दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह की भी जांच का आदेश दिया है#

#पुलिस लाइन में भी गणना के दौरान कई पुलिसकर्मी बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान तीन इंस्पेक्टरों और दो दारोगा को मुख्यालय से बाहर पाया। इनमें इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय, बाल कृष्ण मिश्र, राकेश कुमार और दारोगा प्रेमपाल व रामराज शामिल हैं। इन सभी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य इंस्पेक्टर और तीन दारोगा जो शहर में सामान लेने गए थे, उन पर भी जांच जारी है#

#एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट किया है कि कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी#

No comments