Breaking News

#हरदोई: हाकी, टेनिस एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता की ट्रायल्स तिथि निर्धारित/ मन्जू शर्मा#


#हरदोई: हाकी, टेनिस एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता की ट्रायल्स तिथि निर्धारित/ मन्जू शर्मा#

#हरदोई: क्रीड़ाधिकारी मन्जू शर्मा ने बताया है कि प्रदेशीय महिला हाकी प्रतियोगिता का आयोजन गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में 18 से 20 नवम्बर 2024 तक किया जाना निर्धारित किया गया है, जिसमें लखनऊ मण्डल लखनऊ की टीम को प्रतिभाग करना है। अतः लखनऊ मण्डल की टीम के गठन हेतु जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है। जिला स्तर चयन 11 नवम्बर 2024 को अपरान्ह् 3.00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई तथा मण्डल स्तर चयन 13 नवम्बर 2024 प्रातः 10.00 बजे के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ मे होगा#

#उन्होने बताया इसके अलावा जूनियर बालक हाकी का जिला स्तर पर ट्रायल्स 08 नवम्बर के स्पोर्टस स्टेडियम में अपरान्ह 03 बजे से होगे और मण्डल स्तर के ट्रायल्स 09 नवम्बर को विजयन्त खण्ड स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित होगें, महिला टेनिस प्रतियोगिता के जनपर स्तर पर ट्रायल्स 13 नवम्बर को स्पोर्ट स्टेडियम हरदोई तथा मण्डल स्तर के ट्रायल्स 14 नवम्बर को लखनऊ के मिनी स्टेडियम विजय खंड गोमती नगर लखनऊ में होगें और सीनियर महिला बाकिसंग प्रतियोगिता का जिला स्तर पर ट्रायल्स 09 नवम्बर को स्पोर्ट स्टेडियम हरदोई में तथा मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स का आयोजन 11 नवम्बर 2024 को सायं 03 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जायेगा#

No comments