Breaking News

#हरदोई:- पूर्व सपा विधायक की बहू ने अपनी सास से जताया जान का खतरा#


 #हरदोई:- पूर्व सपा विधायक की बहू ने अपनी सास से जताया जान का खतरा#

#हरदोई: पूर्व सपा विधायक राजेश्वरी देवी ने अपनी बहू ज्योति वर्मा को दिए गए नोटिस में लगाया मानहानि व मानसिक आघात का आरोप, पूर्व सपा विधायक राजेश्वरी देवी ने बहू ज्योति वर्मा को दिया था मानहानि का नोटिस, जवाब में बहू ज्योति वर्मा ने अपनी सास राजेश्वरी देवी से जताया जान का खतरा, ज्योति वर्मा ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी सासू मां ने मुझे एक करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस दिया है लेकिन मुझे तो अपनी जान हानि दिख रही है, पूर्व सपा विधायक राजेश्वरी देवी के स्वर्गीय बेटे रितेश वर्मा की पत्नी है ज्योति वर्मा, रितेश वर्मा का कुछ महीनों पहले हो गया था निधन#

No comments