#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राशन की रिक्त दुकानों के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राशन की रिक्त दुकानों के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने राशन की रिक्त दुकानों के प्रस्तावों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने हरियावा के भदेउरा व बजेहरा , माधोगंज के करवा, शाहाबाद के रामपुर हमजा, टड़ियावां के पाटकुआँ, बावन के बाजपुर नकटोरा, में लम्बे समय से दुकान रिक्त होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाये। आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाये। आरक्षण में 2019 के शासनदेशों का पालन किया जाये। प्रस्ताव में किसी अनावश्यक विलम्ब के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार व सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे#
No comments