#हरदोई:- संडीला- कारनामों की श्रृंखला में नगर पालिका के खाते में एक नया मामला जगजाहिर#
#हरदोई:- संडीला- कारनामों की श्रृंखला में नगर पालिका के खाते में एक नया मामला जगजाहिर#
#लगभग 250 संविदाकर्मी कार्यरत लेकिन पंजीकृत मात्र 20, बेखौफ होकर बड़े बड़े हेरफेर, बार बार, लगातार#
#हरदोई:- संडीला- नगर पालिका परिषद संडीला का हर रोज एक नया कारनामा जगजाहिर हो रहा है, संरक्षण या कारण कुछ भी हो लेकिन जिला प्रशासन भी कड़ी कार्यवाही करने से बचता है#
#कुछ समय भी बीतता नहीं है कि फिर एक नया शगूफा सामने आकर पुराने से ज्यादा बड़े घोटाले की ओर इंगित करने लगता है। मंगलवार तहसील संडीला के ग्राम लूमामऊ निवासी अजीत प्रताप सिंह ने नगर परिषद संडीला की सेवा प्रदाता कम्पनी ॐ नमः शिवाय पर बड़ा आरोप लगाते हुए, सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी से जांच कर दोषी सेवा प्रदाता कम्पनी पर कड़ी कार्यवाही एवं सेवा समाप्त करने की माँग करते हुए कहा है कि नगर पालिका परिषद में ॐ नमः शिवाय नामक सेवा प्रदाता कम्पनी के द्वारा जिला श्रम अधिकारी के यहां मात्र 20 लोगों का पंजीकरण कराकर लगभग 250 से अधिक कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है, जो कि पूर्ण रूप से अवैधानिक है। 20 लोगों का पंजीकरण करा कर उन्हीं के खाते से ईपीएफ और ईएसआई कटता है बाकी का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों में सेवा प्रदाता कम्पनी सहित बंदरबाट कर लिया जाता है, इससे पूर्व एक आरटीआई के पूछे गए प्रश्न में नगर पालिका परिषद संडीला में कुल कितने संविदाकर्मी कार्यरत हैं एवं कुल कितने संविदाकर्मियों के ईपीएफ खाते में ईपीएफ कितना नगर पालिका द्वारा एवं कितना सम्बंधित फर्म द्वारा जमा किया जा रहा है के जवाब में नगर पालिका द्वारा गोलमोल तरीके से आधी अधूरी जानकारी देते हुए कर्मियों को संख्या बताने से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया था, इससे स्पष्ट है कि बड़े स्तर पर घोटाले पर घोटाले व बेखौफ होकर हेरफेर किया जा रहा है। फिलहाल अजीत प्रताप सिंह द्वारा की गई शिकायत अभी लंबित है, उक्त प्रकरण में जांच का बड़ा विषय है लेकिन प्रबल संभावनाएं हैं कि एड़ी चोटी का जोर लगाकर पालिका प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी खुद का दामन बेदाग दिखाने में सफल रहेंग#
No comments