Breaking News

#अमेरिकी: राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें- क्या बोले दुनियाभर के नेता#



#हरदोई:- पुलिस अधीक्षक के ऐक्शन से ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी#

#अमेरिकी: राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें- क्या बोले दुनियाभर के नेता#

#अमेरिकी: राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जोरदार जीत हासिल की है. इस जीत पर उन्हें दुनिया भर के नेताओं की तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं. इनमें भारत, यूक्रेन, इजरायल, जर्मनी समेत कई देश शामिल हैं#

#अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में इसे अमेरिका वासियों की जीत बताते हुए सीनेट पर नियंत्रण हासिल करने का दावा किया है. इसके साथ ही दुनियाभर के नेताओं की तरफ से ट्रंप के लिए बधाई संदेश आने लगे हैं. इसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और  इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू शामिल है. आइए जानते हैं कि ट्रंप की जीत पर किसने क्या कहा#

#US: रुझानों में कमला हैरिस से आगे चल रहे ट्रंप, 198 इलेक्टोरल कॉलेज के साथ लीड कर रहे पूर्व राष्ट्रपति#

#बिहार: पटना में आज 12 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार#

#US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास सहित 16 स्टेट में ट्रंप की जीत, कमला हैरिस ने न्यूयॉर्क पर किया कब्जा#

#US राष्ट्रपति चुनाव: टेक्सास और ओहायो में ट्रंप ने हासिल की जीत#

#J-K: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी जारी#

#J-K: कुपवाड़ा के लोलाब वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़#

#अमेरिका: रुझानों में ट्रम्प को 9 राज्यों में बढ़त, 5 राज्यों में कमला आगे#

----------------------------------------------------------

#हरदोई:- पुलिस अधीक्षक के ऐक्शन से ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी#

#हरदोई: में एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा कराई गई आकस्मिक गणना में 05 निरीक्षक व 10 उपनिरीक्षक मिले अनुपस्थित, लोकेशन बाहर पाए जाने पर तीन निरीक्षक व दो उप निरीक्षक समेत 05 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया निलंबित#

#एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने की रात्रि गणना, आकस्मिक गणना में उपस्थित न होने पर विभागीय जांच के दिए निर्देश। साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी अपने कर्तव्यों में शिथिलता न बरतें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी#

#हरदोई: पीड़ित महिला के खेत में गाँव की दबंगों ने लगाए जबरन पौधें, पीड़िता के देवर के मना करने पर विपक्षियों ने गाली गलौज कर दी जान माल की धमकी, पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही न होने से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश। टड़ियावां थाने पहुँच कर प्रदर्शन कर विपक्षियों पर की कार्यवाही की मांग। पुलिस पर लगाया रिश्वतखोरी का आरोप#

----------------------------------------------------------

 #लखनऊ: राजधानी में FSDA टीम ने भारी जुर्माना वसूला, कई नामी प्रतिष्ठानों पर लगाया गया जुर्माना, गजल कूल कॉर्नर, होटल गोल्डन ट्यूलिप पर जुर्माना, पूर्व से जांच के लिए लैब में भेजे गए सैंपल हुए फेल, 26 लाख रुपए से अधिक जुर्माना FSDA टीम ने वसूला#

--------------------------------------------------------------

#हरदोई: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुरिया के निकट हुए सड़क दुर्घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया। सड़क दुर्घटना रोकने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक यातायात मौजूद रहे#

________________________________________

#भारतीय रेलवे ने- त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियाँ#

#भारतीय रेलवे ने त्योहारों के अवसर पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस वर्ष 7,435 विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। पिछले वर्ष की तुलना में, जब 4,500 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं, इस बार अधिक गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 05 नवंबर को 03 विशेष गाड़ियाँ चलाई गई थीं, और 06 नवंबर 2024 को 08 विशेष गाड़ियाँ अतिरिक्त रूप से चलाई जा रही हैं। इसके अलावा, आज उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से कुल 33 विशेष गाड़ियाँ गुजरेंगी#

#रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिसमें आरपीएफ द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से गाड़ियों में प्रवेश कराया जा रहा है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाएँ और अपनी यात्रा को सुगम बनाएँ#

06 #नवंबर 2024 को चलाई जा रही विशेष गाड़ियाँ#

1. #गाड़ी संख्या 04189, कानपुर सेंट्रल से अलीगढ़ के लिए, सुबह 07:15 बजे प्रस्थान#

2. #गाड़ी संख्या 04137, ग्वालियर से बरौनी के लिए, सुबह 07:10 बजे प्रस्थान#

3. #गाड़ी संख्या 01927, कानपुर सेंट्रल से मदुरई के लिए, दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान#

4. #गाड़ी संख्या 01922, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से पुणे के लिए, दोपहर 12:50 बजे प्रस्थान#

5. #गाड़ी संख्या 04165, आगरा कैंट से अहमदाबाद के लिए, रात 20:20 बजे प्रस्थान#

6. #गाड़ी संख्या 04123, प्रयागराज से निजामुद्दीन के लिए, दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान#

7. #गाड़ी संख्या 04190, अलीगढ़ से कानपुर सेंट्रल के लिए, दोपहर 13:40 बजे प्रस्थान#

8. #गाड़ी संख्या 01046, प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए, शाम 18:55 बजे प्रस्थान#

#06 #नवंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली विशेष गाड़ियाँ#

1. #गाड़ी संख्या 01045, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज के लिए#

2. #गाड़ी संख्या 01053, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के लिए#

3. #गाड़ी संख्या 01481, पुणे से दानापुर के लिए#

4. #गाड़ी संख्या 01143, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दानापुर के लिए#

5. #गाड़ी संख्या 01205, पुणे से दानापुर के लिए#

6. #गाड़ी संख्या 01079, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गोरखपुर के लिए#

7. #गाड़ी संख्या 01207, नागपुर से समस्तीपुर के लिए#

8. #गाड़ी संख्या 01415, पुणे से गोरखपुर के लिए#

9. #गाड़ी संख्या 01027, दादर से गोरखपुर के लिए#

10. #गाड़ी संख्या 02564, नई दिल्ली से बरौनी के लिए#

11. गाड़ी संख्या 02570, नई दिल्ली से दरभंगा के लिए#

12. #गाड़ी संख्या 02394, नई दिल्ली से पटना के लिए#

13. #गाड़ी संख्या 02398, नई दिल्ली से पटना के लिए#

14. #गाड़ी संख्या 05220, आनंद विहार टर्मिनस से मुजफ्फरपुर के लिए#

15. #गाड़ी संख्या 03418, उधना से मालदा टाउन के लिए#

16. गाड़ी संख्या 03484, नई दिल्ली से भागलपुर के लिए#

17. #गाड़ी संख्या 03008, खातीपुरा से हावड़ा के लिए#

18. #गाड़ी संख्या 03510, खातीपुरा से आसनसोल के लिए#

19. #गाड़ी संख्या 01906, अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल के लिए#

20. #गाड़ी संख्या 04126, बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज के लिए#

21. #गाड़ी संख्या 05186, यशवंतपुर से छपरा के लिए#

22. #गाड़ी संख्या 04056, आनंद विहार टर्मिनस से बलिया के लिए#

23. #गाड़ी संख्या 02262, नई दिल्ली से दरभंगा के लिए#

24. #गाड़ी संख्या 02252, नई दिल्ली से पटना के लिए#

25. #गाड़ी संख्या 04034, दिल्ली से जयनगर के लिए#

26. #गाड़ी संख्या 07175, सिकंदराबाद से गोरखपुर के लिए#

27. #गाड़ी संख्या 06249, केएसआर बेंगलुरू से दानापुर के लिए#

28. #गाड़ी संख्या 07363, हुब्बल्ली से योग नगरी ऋषिकेश के लिए#

29. #गाड़ी संख्या 01661, रानी कमलापति से दानापुर के लिए#

30. #गाड़ी संख्या 09063, वापी से दानापुर के लिए#

31. #गाड़ी संख्या 09413, अहमदाबाद से बरौनी के लिए#

32. #गाड़ी संख्या 09321, डॉ. अम्बेडकरनगर से श्री वैष्णो धाम कटड़ा के लिए#

33. #गाड़ी संख्या 09405, साबरमती से पटना के लिए#

No comments