Breaking News

#हरदोई:- डीएम ने कराया संविधान की उद्देशिका का वाचन, कहा संविधान हमारे नागरिक अधिकारों की आधारशिला #हरदोई:- पिहानी- चोरी के माल समेत दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने किए दो चोर गिरफ्तार, दो गांवों जाजूपारा व निजामपुर की चोरियां कबूलीं#



#हरदोई:- डीएम ने कराया संविधान की उद्देशिका का वाचन, कहा संविधान हमारे नागरिक अधिकारों की आधारशिला#

#हरदोई: संविधान दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सभागार में जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी विरा प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा कलेक्ट्रेट व विकास भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और सभी लोगों ने लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा#

#प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज से अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत हुई है। भारत का यह संविधान हम सबको भारत का नागरिक होने का अधिकार देता है और इसके माध्यम से हमको सामान मताधिकार का अधिकार मिलता है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने उद्देशिका का वाचन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन ही हमारे देश को संविधान मिला था। संविधान हमारे नागरिक अधिकारों की आधारशिला है। संविधान दिवस पर सभी तहसीलों व विकास खण्डो में भी उद्देशिका का वाचन किया#

_____________________________________________

#कन्नौज: प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी का कन्नौज दौरा, कलेक्ट्रेट पहुंची प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, डीएम ने बुके देकर किया मंत्री का स्वागत, संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम, कार्यक्रम में शामिल होंगी प्रभारी मंत्री, रजनी तिवारी विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा, कन्नौज कलेक्ट्रेट पहुंची प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी#  ____________________________________________

#हरदोई:- तेजीपुर में दो चकरोड खाली कराये गए#

#हरदोई: बिलग्राम- तहसील के मल्लावां विकास खण्ड के ग्राम तेजीपुर में उपजिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह के नेतृत्व में दो चकरोडों को अतिक्रमण हटाकर खुलवाया गया#

#उपजिलाधिकारी ने बताया कि इनमे से एक चकरोड पिछले 8-10 साल से बन्द था। चकरोड खुलने से ग्रामीणों में ख़ुशी है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई की जाएगी। पूरी कार्रवाई के दौरान सम्बंधित नायब तहसीलदार, कानून गो व लेखपाल उपस्थित रहे#

___________________________________________

#लखनऊ: संभल में हुई घटना को लेकर हरदोई सदर से भाजपा विधायक व मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा "जो दंगा कराएगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। संभल में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई हमेशा से चलती रही है। दोनों ही समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक का पक्ष है। जिस तरह सांसद समर्थकों और विधायक समर्थकों ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए दंगा करवाया है उनके खिलाफ प्रशासन ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की है#

----------------------------------------------------------------

#मुज़फ्फरनगर: मेरठ रोड पर स्थित होटल रेडियन्ट इन मे चल रहे विवाह समारोह के दौरान उस समय सनसनी फैल गई जब फेरो की रस्म से पहले एक सिरफिरे ने चाकू से दुल्हन शिवानी पर हमला कर दिया। इस बीच मेहमानों ने आरोपी युवक दीपक सिंघल निवासी कैराना जिला शामली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हॉस्पिटल से उपचार के बाद घायल दुल्हन को कुछ समय के लिए विवाह पंडाल लाकर फेरो की रस्म अदा कराई जा सकी। युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया? पुलिस पूछताछ मे लगी हैं#

___________________________________________

#हरदोई:- पिहानी- चोरी के माल समेत दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने किए दो  चोर गिरफ्तार, दो  गांवों जाजूपारा व  निजामपुर की चोरियां कबूलीं#

#हरदोई: पिहानी- थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों  हुई दो  गांवों कीचोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। दो गांवों की चोरियो के खुलासों से पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है#

#ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव  व निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि जाजू पारा निवासी हारुन पुत्र अख्तर  ने 22 नवंबर व रऊ पुत्र मुन्ना ने 7 सितंबर को  घर में चोरी हो जाने का अज्ञात चोरों के खिलाफमुकदमा पंजीकृत कराया था। चोरों ने सोने के कुंडल ,झुमकी ,चैन ,कमर बिछुआ, पायल आदि चोरी की थी। शिव प्रवीण कुमार यादव निरीक्षक संजय कुमार त्यागी राकेशकुमार,रामखेलावन, जितेंद्र कुमार ने रात्र पिहानी मोड 1:30 बजे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान  दो चोरों को गिरफ्तार किया। इन्होंने अपने नाम पता  शादाब पुत्र तालिब उ निवासी ग्राम काजीपुर थाना सिधौली जनपद शाहजहांपुर व एक किशोर के कब्जे से 02 अदद प्लास्टिक के डिब्बे 06 अदद अंगुठी पीली धातु एक जोडी कुण्डल पीली धातु व 04 अदद बिछुआ सफेद धातु, 01 जोडी पायजेवरी सफेद, एक मांग बेन्दी पीली धातु व 520 रुपये नगद बरामद हुए#

No comments