#हरदोई:- शाहाबाद- खेलों से शरीर में चुस्ती फुर्ती के साथ होता ऊर्जा का विकास/ प्रखर दीक्षित#
#हरदोई:- शाहाबाद- खेलों से शरीर में चुस्ती फुर्ती के साथ होता ऊर्जा का विकास/ प्रखर दीक्षित#
#हरदोई:- शाहाबाद- मंगलवार को यहां नालंदा शिक्षण संस्थान में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले खेलों की कड़ी में अनेक प्रकार के खेलों का शुभारंभ शिक्षा प्रमुख प्रखर दीक्षित तथा प्रधानाचार्य मनु कुमार शुक्ला द्वारा मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया। नर्सरी से कक्षा 6 तक के सभी बच्चों ने विभिन्न इंडोर/आउटडोर खेलों में प्रतिभाग लिया। प्रथम चरण के सुनियोजित खेलों में नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों ने 50 मीटर दौड़, मकड़ी दौड़ तथा कक्षा 2 से कक्षा 6 तक के बच्चों ने कक्षानुसार लूडो, कैरम, शतरंज, निशानेबाजी, 100 मीटर दौड़, फुटबाल मैच में पूरे जोशो खरोश के साथ प्रतिभाग किया। फुटबॉल मैच में बच्चों के बीच उनके हाउस के अनुसार प्रतिस्पर्धा थी जिसमे सतपुड़ा हाउस का मुकाबला, नीलगिरी हाउस के छात्रों और अरावली हाउस का मुकाबला विंध्याचल हाउस के बच्चों से हुआ जिसमें फाइनल में सतपुरा हाउस व विंध्याचल हाउस के बच्चों के बीच बहुत ही शानदार मुकाबला देखने को मिला। अंत में सतपुरा हाउस के बच्चों ने शानदार जीत हासिल की। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों ने आयोजित सभी खेलों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए जीत दर्ज की। खेलों के समापन पर सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षा प्रमुख प्रखर दीक्षित, प्रधानाचार्य मनु कुमार शुक्ला ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर शिक्षा के साथ खेलों के प्रति उनकी रुचि व भागीदारी की प्रशंसा करते हुए कहा खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। खेलों से शरीर में चुस्ती, फुर्ती व ऊर्जा का विकास होता है। शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए हमें प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में अपने पसंदीदा खेलों को शामिल कर प्रतिदिन दौड़ना व खेलना चाहिए#
No comments