#हरदोई:- जिले के आला अधिकारियों से लेकर- आरटीओ एवं पुलिस की निष्क्रियता के कारण, नुमाइश चौराहा, पिहानी चुंगी, बिलग्राम चुंगी, एवं लखनऊ चुंगी से संडीला मार्ग पर डग्गामार वाहन एवं संपूर्ण हरदोई जनपद से एवं हरदोई जनपद के कस्बों से डबल ट्रैकर बसे दिल्ली के लिए भर रही फराटे जनपद के आला अधिकारी नहीं कर रहे इन डग्गामार वाहन स्वामीयो के खिलाफ कारवाई कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है हरदोई जनपद के इन लापरवाह अधिकारियों के कारण#
#हरदोई: आरटीओ एवं पुलिस की भ्रष्ट एवं खाऊ एवं कमाऊ रवैया के कारण खुलेआम लखनऊ चुंगी- से संडीला लखनऊ मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक भूसे जैसी सवारी भरकर तेज गति से खुलेआम अवैध वाहन का संचालन बेधड़क कोतवाली सहर हरदोई एवं पुलिस चौकी गल्ला मंडी लखनऊ चुंगी हरदोई- की नाक के नीचे से जारी है#
#आरटीओ एवं पुलिस की निष्कर्ता के कारण तथाकथित द्वारा इसका संचालन खुलेआम किया जा रहा है जिसकी जानकारी आरटीओ से लेकर पुलिस विभाग के बड़े अफसरों को भी है#
#पिहानी चुंगी, नुमाइश चौराहा से साण्डी के लिए- बिलग्राम चुंगी से- बिलग्राम के लिए- लखनऊ चुंगी- संडीला मार्ग पर दुर्घटनाओं में अक्सर दर्दनाक मौत होने के बाद भी यह भ्रष्ट अफसर मुक दर्शक बने हुए हैं और इन अफसरों की हिम्मत नहीं पड़ रही की इन डग्गामार वाहनों को बंद किया जा सके जिससे हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके क्योंकि यह डग्गामार वाहन खुलेआम भूसे जैसी सवारीयो को भरकर तेज फरटे भरते हैं जिससे दुर्घटनाएं बड़ी हुई है#
No comments