Breaking News

हरदोई:- कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट और बेरिया घाट पर की मां गंगा की आरती#


हरदोई:- कार्तिक पूर्णिमा पर राजघाट और बेरिया घाट पर की मां गंगा की आरती#

#हरदोई: गंग सकल मुद मंगल मूला। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के अन्तर्गत लगने वाले सुप्रसिद्ध मेला राजघाट तथा बेरिया घाट पर पतित पावनी मां गंगा की आरती पूजन में मंत्री रजनी तिवारी विधायक आशीष सिंह 'आशू' व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह 'रानू' ने सम्मिलित होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया#

#प्रयागराज: के संस्कृति IAS कोचिंग को प्रशासन ने सील किया।संस्कृति कोचिंग ने अपने स्टूडेंट्स को आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में भेज भोजन पानी की व्यवस्था की थी। प्रयागराज प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बिल्डिंग को सील किया है#

________________________________________

#लखीमपुर:- खीरी- प्रकरण पर दो आईएएस से भी जवाब तलब#

#लखीमपुर: खीरी- तहसील लखीमपुर में तैनात कुछ कर्मचारियों तथा अधिकारियों की लेट लतीफी तथा असंतोष जनक कार्य प्रणाली का खामियाजा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भुगतना पड़ रहा है। पर्यवेक्षण में शिथिलता तथा लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियुक्ति विभाग ने खीरी डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल तथा पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है#

#दरअसल फरियादियों की शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह विस्तृत आदेश करते थे पर तहसील में वह बिना कार्यवाही के वह महीना पड़ा रहता था। लापरवाही के चलते जनशिकायतों का हां या ना में निस्तारण शीघ्र नहीं होता था। लापरवाही के कारण एक आईएएस एस तथा तीन पीसीएस अधिकारियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं अब दो और आईएएस  को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है#

__________________________________________

#हरदोई:- अहिरोरी- क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोंडाराव के छात्रों ने तीन पदक हासिल किए#

#हरदोई: अहिरोरी- विकास खंड अहिरोरी के अंतर्गत संविलियन विद्यालय गोंडाराव के जूनियर स्तर के छात्रों ने अहिरोरी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीन पदक जीते। विद्यालय के छात्र अभिनेष कुमार ने पचास मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया#

#विशाल शर्मा ने सौ मीटर रिले दौड़ में रजत पदक तथा विशाल शर्मा ने ही दो सौ मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रवि आलोक, अरविंद कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अहिरोरी के अधिकारीगण उपस्थित रहे#

No comments