Breaking News

#हरदोई:- अच्छी रैकिंग हासिल करने के लिए बेहतर प्रयास कराये जायेगें-मंगला प्रसाद सिंह, आईजीआरएस से संबंधित शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में नही आनी चाहिए/ डीएम#

   

#हरदोई:- अच्छी रैकिंग हासिल करने के लिए बेहतर प्रयास कराये जायेगें-मंगला प्रसाद सिंह, आईजीआरएस से संबंधित शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में नही आनी चाहिए/ डीएम#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि आई0जी0आर0एस0 शिकायतों के निस्तारण में जनपद को प्रदेश में 10वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है। उन्होने कहा कि रैकिंग संतोष जनक नही है, इसलिए आगामी माहों में आईजीआरएस शिकायतों में अच्छी रैकिंग हासिल करने के लिए बेहतर प्रयास कराये जायेगें#

#जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम तथा बीडीओं आदि को सख्त निर्देश दिये है कि कार्यालय आने पर सबसे पहले आईजीआरएस शिकायतों को स्वयं देखें और लम्बित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि किसी भी विभाग में आई0जी0आर0एस0 से संबंधित कोई शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में नही आनी चाहिए और उसका ससमय निस्तारण करायें, इसके बाद भी अगर किसी विभाग में आईजीआरएस से संबंधित शिकायत डिफाल्ट की श्रेणी में मिलेगी तो संबंधित विभागाध्यक्ष पर कार्यवाही की जायेगी#

No comments