Breaking News

#हरदोई:- ग्रामीण खेल में युवाओं ने दिखाया दम#

#हरदोई:- ग्रामीण खेल में युवाओं ने दिखाया दम#

#हरदोई: युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकासखंड बिलग्राम के दीनानाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आयोजित की गई इसमें वॉलीबॉल कबड्डी एथलेटिक्स आदि विधाओं में खेल कराया गया जिसमें जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में अजीत कुमार प्रथम सुमित कुमार द्वितीय व विश्व प्रताप तृतीय रहे 100 मी जूनियर बालिका में उपासना प्रथम शिवानी द्वितीय व शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर त्स् इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कांति सिंह पूर्व एमएलसी पत्नी सांसद एसपी सिंह थी मुख्य अतिथि महोदया जी को श्री बलिराम राजपूत प्रधानाचार्य दीनानाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज के द्वारा सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि महोदया द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन एवं खेल के लिए जागरूक होने का संदेश दिया गया ब्लाक स्तरीय प्रथम विजेता जिले पर प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनानाथ विद्यापीठ इंटर कॉलेज नीभपुर, त्स् इंटर कॉलेज, मिथिलेश कुमारी बालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सम्राट अशोक पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल के समस्त ने सहयोग किया#

#कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजगोपाल मौर्य के द्वारा किया गया#

No comments