Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक#



#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की बैठक#

#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी के कार्य में तेजी लायी जाये। वादों का निस्तारण जल्द कराया जाये। शहाबुद्दीन, जाजूपुर व मल्हेरा में चकबंदी प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी करने बाद धारा 52 का प्रकाशन कराया जाये। चकबंदी की प्रक्रिया के अधीन अन्य ग्रामों में चकबंदी का कार्य एक टाइम टेबल बनाकर कराया जाये। प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया जाये। वादों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। इस अवसर पर एसओसी चकबंदी पीसी उत्तम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

No comments