Breaking News

#हरदोई:- 04, 05 एवं 06 दिसम्बर को होगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन#


#हरदोई:- 04, 05 एवं 06 दिसम्बर को होगा खेल प्रतियोगिता का आयोजन#

#हरदोई: जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक व बालिकाओं को एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिण्टन, फुटबाल एवं जूडो विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं जनपद में मान्यता प्राप्त खेल संघो के समन्वय से 04, 05 एवं 06 दिसम्बर 2024 को कराया जाना है। जिसमें विकास खण्ड/तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त/विजयी खिलाड़ी ही जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उक्त आयोजन में 04 दिसम्बर 2024 को सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीवॉल प्रतियोगिता होगी। 05 दिसम्बर 2024 को कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैण्डमिटन तथा 06 दिसम्बर 2024 को फुटबाल व अन्य फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सीतापुर रोड हरदोई में किया जायेगा। प्रतियोगिता के टीम गेम में मात्र प्लेंइग (खेलने वाले) खिलाड़ियों को ही पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का जोन एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने अवसर प्राप्त होगा। सभी प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा#

No comments