#हरदोई:- लंबित प्रकरणों में तत्काल निस्तारण कराकर आयोग को अवगत कराये/ मा0 सदस्य#
#हरदोई:- लंबित प्रकरणों में तत्काल निस्तारण कराकर आयोग को अवगत कराये/ मा0 सदस्य#
#हरदोई: श्रीमती सुजीता कुमारी माननीय सदस्य राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा जनपद हरदोई के निरीक्षण भवन में महिलाओं की जनसुनवाई की गई जनपद में कुल 13 मामले माननीय आयोग के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें से प्रत्येक प्रकरण को माननीय सदस्य महोदया ने गंभीरता से लिया तथा संबंधित को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में लंबित 13 प्रकरणों में तत्काल निस्तारण कराकर आयोग को अवगत किए जाने के निर्देश दिए गए। माननीय सदस्य महोदय द्वारा महिला जिला कारागार महिला थाना तथा उप जिलाधिकारी सदर का निरीक्षण किया गया महिला जनसुनवाई में सुश्री पूनम भास्कर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री सुनील कुमार द्विवेदी नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार निगम जिला प्रोबेशन अधिकारी हेमलता थाना अध्यक्ष महिला थाना राजेंद्र कुमार आईसीडीएस सतीश कुमार वरिष्ठ सहायक रामू यादव आंकड़ा विश्लेषक आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे#
No comments