Breaking News

#हरदोई:- संडीला- में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 घायल#



#हरदोई:- संडीला- में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 घायल#

#हरदोई: जिले के संडीला में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछौना कोतवाली क्षेत्र के समसापुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 38 वर्षीय नन्हक्के की मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए#

#घर लौटते समय हुआ हादसा#

#नन्हक्के, अटल बिहारी (32) और आयुष (19) संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गल्ला गोदाम में काम करने के बाद रविवार रात घर लौट रहे थे। कुरना गेट के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी संडीला पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने नन्हक्के को मृत घोषित कर दिया#

#अटल और आयुष की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने नन्हक्के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी कमला, दो बेटे और एक बेटी हैं#

#पुलिस कर रही वाहन चालक की तलाश#

#कोतवाली प्रभारी आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है#

#नन्हक्के के असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह गोदाम में काम करने के साथ-साथ खेती भी करते थे। उनके परिवार का भरण-पोषण उन्हीं पर निर्भर था। पुलिस की जांच जारी है, और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है#

No comments