#हरदोई:- पल्स पोलियों अभियान का हुआ शुभारंभ, शून्य से पांच साल तक के 3.54 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य#
#हरदोई:- पल्स पोलियों अभियान का हुआ शुभारंभ, शून्य से पांच साल तक के 3.54 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य#
#हरदोई: पल्स पालियों अभियान का शुभारंभ रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा ने जिला महिला चिकित्सालय में बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिलाकर की#
#इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.के.सिंह ने भी बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई#
#इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा जरूर पिलाएं । यह दो बूंद जिंदगी की है । इस मौके को हाथ से न जाने दें#
#मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अभियान शुक्रवार तक चलेगा । पहले दिन बूथ के माध्यम से पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी । सोमवार से शुक्रवार तक स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाएंगी। बच्चों को बाइवलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन(बीओपीवी) दी जाएगी जो कि पोलियो वायरस टाइप-वन और टाइप -3 से सुरक्षा प्रदान करती है#
#जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शून्य से पांच साल तक के 3.54 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य है । पोलियो अत्यंत संक्रामक रोग है । यह पोलियो मेलाइटिस वायरस के संक्रमण से होता है जो कि तंत्रिका तंत्र को हानि पहुंचाता है और स्थायी विकलांगता आ जाती है । बड़े प्रयासों के बाद देश पोलियो मुक्त हुआ है#
#इस मौके पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एन यू एच एम के नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी के प्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे#
No comments