#उन्नाव:- हसनगंज- 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में हसनगंज पहुंचेंगे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक#
#बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा और संविधान का अपमान अति-निंदनीय और शर्मनाक- मायावती#
#पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी स्थित पार्क में फायरिंग, एक शख्स को लगी 5 गोलियां#
#दिल्ली: का न्यूनतम तापमान आज और गिरने की संभावना#
#कुछ ताकतें भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रही हैं": उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़#
#तमिलनाडु के चेन्नई समेत सात जिलों में बारिश की वजह से आज छुट्टी का ऐलान#
#एनआरसी के लिए आवेदन नहीं करने वाले लोगों को नहीं जारी होगा आधार कार्ड: असम सरकार#
#बांग्लादेश में हालात बिगड़ने के कारण फंसी मिताली एक्सप्रेस ट्रेन को वापस जलपाईगुड़ी लाया गया#
#दिल्ली में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा#
#घंटे भर से ज्यादा देर तक डाउन रहने के बाद सामान्य हुई व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्विस#
#दौसा में बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं बचाया जा सका, 56 घंटे बाद मृत निकाला गया#
------------------------------
#उन्नाव:- हसनगंज- 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में हसनगंज पहुंचेंगे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक#
#उन्नाव: हसनगंज- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक 22 से 26 दिसंबर 2024 के मध्य होने वाले 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित होंगे#
#यह जानकारी देते हुए संयोजक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को वे 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देने पूर्व ब्लाक प्रमुख बलबीर यादव के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर गए। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने महा पूर्णाहुति 26 दिसंबर को आने की स्वीकृति प्रदान की है। *इस यज्ञ में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा सभी संस्कार और यज्ञ निशुल्क कराए जायेंगे#
------------------------------
#महिला सुसाइड करती, तो बिना सबूत बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी हो जाती', अतुल सुभाष के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग#
#अतुल सुभाष के भाई ने कानून प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला आत्महत्या कर लेती तो उसके बॉयफ्रेंड को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन मेरे भाई के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि पुरुष शादी से ही डरने लगे#
---------------------
#शाहजहांपुर के पेपर मिल में भरखनी के जूनियर स्कूल के बच्चों का एक्सपोजर विजिट#
#हरदोई: भरखनी विकास खण्ड के जूनियर हाईस्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष एक्सपोजर विजिट का आयोजन के आर पेपर मिल शाहजहांपुर में किया गया। इस विजिट का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं और पर्यावरणीय प्रबंधन के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने छात्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विजिट में कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें पेपर मिल के विभिन्न विभागों का दौरा कराया गया। छात्रों ने पेपर निर्माण की प्रक्रिया को नजदीक से देखा और समझा#
#पेपर मिल के प्रबंधक ने छात्रों को पेपर निर्माण की विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे कच्चे माल को प्रोसेस करके उच्च गुणवत्ता का पेपर तैयार किया जाता है। छात्रों ने इस दौरान पर्यावरणीय सुरक्षा और पुनर्चक्रण के महत्व को भी समझा#
#इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा, “इस प्रकार के विजिट छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इससे उन्हें न केवल औद्योगिक प्रक्रियाओं का ज्ञान प्राप्त होता है, बल्कि वे पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझते हैं।” इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों और पेपर मिल के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
------------------------------------
#लखनऊ: यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, यूपी में शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों के डीआईओएस को मिली नई तैनाती#
---------------------------------------
#हरदोई: एसपी नीरज कुमार जादौन ने चौकी प्रभारियों समेत 08 उपनिरीक्षकों के किए तबादले,उपनिरीक्षक हेमलता को कार्यवाहक महिला थाना प्रभारी बनाया गया।
-SI अरविन्द यादव को मल्लावां थाना की गंज जलालाबाद चौकी प्रभारी बनाया गया
-वहीं SI अंगद सिंह को0 शहर की जेल चौकी प्रभारी बनाये गये।
-इसके साथ ही आधा दर्जन आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी किया फेरबदल#
No comments