Breaking News

#हरदोई:- किसान भाई आलू व राई/सरसों मे लगने वाले रोग से करे बचाव/ विनीत#

   

#हरदोई:- किसान भाई आलू व राई/सरसों मे लगने वाले रोग से करे बचाव/ विनीत#

#हरदोई: जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि वर्तमान समय मे आलू तथा राई/सरसों की फसल मे मौसम में बदलाव के कारण कीट/रोगों का प्रकोप दिखायी दे रहा है, जिसका उपचार /बचाव करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस समय आलू की फसल में अगेती झुलसा रोग लग रहा है इसमे पौधों की पुरानी पत्तियों पर छोटे-2 गोल एवं काले रंग के धब्बे दिखाई देते है। प्रभावित पत्तियां पीली पड़कर गिर जाती है। इसकी रोकथाम के लिए इसकी रोकथाम हेतु बुवाई से पूर्व बीज को केप्टान अथवा थीरम शोधित करना चाहिए। मैंकोजेब 75 किग्रा०/हे० डब्लू०पी० 2.5 कि0ग्रा0 हे0 के हिसाब से छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि इस समय राई/सरसों की फसल में बालदार सूड़ी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, सूड़ी काले एवं नारांगी रंग की होती है इस कीट की सूडियां पत्तियों मे सुरंग बनाकर हरे भाग को खाती है, जिसके फलस्वरूप पत्तियों में अनियमित आकार की सफेद रंग की रेखायें बन जाती है। इसकी रोकथाम के लिए मैलाथियॉन 5 प्रति० डी०पी० 20-25 किग्रा०/हे० की दर से बुरकाव करें, अथवा क्यूनालफॉस 25 प्रति० ई०सी० की 1.25 ली0/हे० की दर से 600-700ली0 पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें#

No comments