Breaking News

#हरदोई: पचदेवरा- भरखनी- विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड भरखनी के ग्राम पचदेवरा में डॉ के के शुक्ला जी के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर निराश्रित जनों को कम्बल वितरित किए#


#हरदोई: पचदेवरा- भरखनी- विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू  ने विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड भरखनी के ग्राम पचदेवरा में डॉ के के शुक्ला जी के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर निराश्रित जनों को कम्बल वितरित किए#

_______________________________

#कनाडा में बड़ा हादसा टला, एक लैंडिंग गियर के सहारे उतरा विमान, यात्रियों को आई हल्‍की चोटें#

#पटना के गांधी मैदान में BPSC छात्रों का CM आवास तक मार्च, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स#

#दिल्ली में पुलिस ने 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा#

#नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी#

#डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद भी झगड़े जारी रहना दुर्भाग्यपूर्ण: उमर अब्दुल्ला#

#दिल्ली परिवहन विभाग ने केजरीवाल के CM आतिशी को फंसाने के आरोपों को गलत बताया#

#नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट का लैंडिंग टेस्ट सफल#

#हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो ट्रकों की टक्कर में दो लोग जिंदा जल गये. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी#

#सर्किल ऑफिसर राजेश कमल ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सुमेरपुर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर हुई#

#उन्होंने ने बताया, “दुर्घटना में दो ट्रक शामिल थे। टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लग गई, जिससे चालक और उसके सहायक की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है#

#उन्होंने कहा, “दूसरे ट्रक में सवार लोग मौके से भाग गए और उनकी तलाश की जा रही है। हमें मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हम दोनों ट्रकों के मालिकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं#

#पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और बचाव एवं राहत उपाय शुरू किए गए#

#उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कुछ स्थानीय लोगों को कथित तौर पर घटना की तस्वीरें और वीडियो लेते देखा गया#

#सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो क्लिप में कथित तौर पर सहायक को भागने के लिए ट्रक का दरवाजा खोलने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है, जबकि उसका शरीर लगभग पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था#

No comments