Breaking News

#हरदोई:- बालक का सर्वांगीण विकास शारीरिक, मानसिक, और सांस्कृतिक क्रिया से होता है/ श्रीमती सीमा सिंह- खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा#



#हरदोई:- बालक का सर्वांगीण विकास शारीरिक, मानसिक, और सांस्कृतिक क्रिया से होता है/ श्रीमती सीमा सिंह- खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा#

#हरदोई: पी एम श्री संविलयन विद्यालय सहोरिया बुजुर्ग में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा श्रीमती सीमा सिंह गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष ग्राम पंचायत सहोरिया बुजुर्ग द्वारा की गई । कार्यक्रम में पूर्व घोषित पी एम श्री संविलयन विद्यालय पहुंतेरा के विद्यालय के प्रमुख श्री सुल्तान अली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । समस्त अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रमुख श्री मान सिंह एवं शिक्षक संकुल द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मां शारदे को दीप प्रज्वलित कर नन्ही मुन्नी बच्चियों द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गान से किया गया । कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सामाजिक एवं शैक्षिक मुद्दोँ पर कई प्रस्तुतियां देखकर उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को आत्ममंथन करने पर विवश कर दिया । सभी ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन किया । वार्षिकोत्सव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में दौड, मेढक दौड, बैलून दौड,लंबी कूद,ऊंची कूद, कबड्डी, कुस्तीव बालीबाल आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया । विजयी बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया । विद्यालय के निपुण बच्चों को सम्मानित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती सीमा सिंह गौतम ने कहा कि बालकों का सर्वांगीण विकास शारीरक, मानसिक अंत:क्रिया से होता है । बालकों के विकास में सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का अहम योगदान होता है । सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की मार्मिक अपील की । ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक स्तर पर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रमुख श्री मानसिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक पांडे, तोताराम, तोलाराम, आकांक्षा सिंह, हिमसुता, कल्पना वर्मा ज्योतिमा पांडे ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया । पी एम श्री संविलयन विद्यालय सहोरिया बुजुर्ग के प्रभारी प्रधानाध्यापक मानसिंह जी ने सभी अतिथियों सुल्तान अली,नोडल संकुल, अभिषेक सिंह चौहान, प्रियंका श्रीवास्तव, हिमांशू वर्मा एवं सभी सम्मानित शिक्षकों संदीप सिंह अनुपम अवस्थी रामसागर का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ब्यक्त किया#

No comments