#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई शासी निकाय की बैठक#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के शासी निकाय की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव की संख्या सबसे कम होने पर बिलग्राम, पिहानी व बेहदर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना का लंबित भुगतान जल्द कराया जाये। भुगतान की नियमित समीक्षा की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सासालय, एमओआईसी हरपालपुर के स्तर पर काफ़ी भुगतान लंबित होने पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2024 तक के सभी लंबित भुगतान अगले तीन दिन में कराये जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आभा आईडी बनाने का कार्य तेजी से कराया जाये। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों व अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लायी जाये। टीकाकरण की कवरेज बढ़ाई जाये। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments