Breaking News

#हरदोई:- राजस्व में प्रथम स्थान सभी के समेकित प्रयासों का परिणाम: जिलाधिकारी#


#हरदोई:- राजस्व में प्रथम स्थान सभी के समेकित प्रयासों का परिणाम: जिलाधिकारी#

#हरदोई: जनपद में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व उनकी टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम ताज़ा जारी सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में दिखा। राजस्व मामलों में सीएम डैशबोर्ड पर जनपद हरदोई के प्रथम स्थान पर आने पर राजस्व विभाग की टीम पूरी तरह से उत्साहित है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह रैंक पूरी राजस्व टीम के समेकित प्रयासों का परिणाम है। सभी ने पूरे मनायोग से टीम भावना के साथ कार्य किया। जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से डैशबोर्ड की साप्ताहिक समीक्षा की गयी और कार्यक्रमों की प्रगति बढ़ाने के लिए अधिकारियों का लगातार मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने प्रगति बढ़ाने में गाजर और छड़ी का सिद्धांत अपनाया। उन्होंने एक कुशल अभिभावक की तरह अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया तथा ख़राब प्रदर्शन करने वालों पर कड़ाई भी जिसका सुखद परिणाम राजस्व में प्रथम स्थान के रूप में मिला#

No comments