Breaking News

#हरदोई:- आईजीआरएस में जनपद को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान, चार दिसंबर को जनपद की छवि को लगे चार चाँद#


#हरदोई:- आईजीआरएस में जनपद को मिला प्रदेश में तीसरा स्थान, चार दिसंबर को जनपद की छवि को लगे चार चाँद#

#सभी विभागों ने टीम भावना के साथ किया परिश्रम: जिलाधिकारी#

#हरदोई: चार दिसंबर की तारीख पर जनपद की प्रदेश स्तरीय छवि को उस समय चार चाँद लग गए जब जनपद को आईजीआरएस की ताज़ा रैकिंग में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस शानदार उपलब्धि के लिए समस्त प्रशासनिक टीम को श्रेय देते हुए कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण के लिए सभी विभागों ने टीम भावना के साथ अथक परिश्रम किया। ज्ञात रहे कि जिलाधिकारी द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निस्तारण की गुणवत्ता की जाँच भी लगातार उनके द्वारा की जा रही है। कई शिकायतकर्ताओं से उन्होंने दूरभाष या भौतिक रूप से स्वयं संवाद किया। उनकी लगातार कड़ी मेहनत व शिकायत के निस्तारण की नियमित समीक्षा का परिणाम आईजीआरएस की ताज़ा रैकिंग में परिलक्षित हुआ। पिछले कुछ माह में जनपद की रैकिंग में उत्तरोत्तर सुधार हुआ। सितम्बर माह की रैकिंग में जनपद को प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त हुआ था। अक्टूबर में जनपद 10वें स्थान पर रहा। जिलाधिकारी और उनकी टीम ने लगातार एक रणनीति के साथ कार्य कर जनपद को प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुँचा दिया। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन से अन्य अधिकारी भी उत्साहित हैं और उनको भी लगने लगा है कि आगे प्रथम स्थान भी संभव है#

No comments