Breaking News

#हरदोई:- आर. आर. इण्टर कॉलेज, हरदोई में राकेश विक्रम सिंह मेमोरियल जिला खेल प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा बच्चों हरदोई का नाम देश-प्रदेश में रोशन करो, मेरी शुभकामनाएं है#



#हरदोई:- आर. आर. इण्टर कॉलेज, हरदोई में राकेश विक्रम सिंह मेमोरियल जिला खेल प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा बच्चों हरदोई का नाम देश-प्रदेश में रोशन करो, मेरी शुभकामनाएं है#

#दिल्ली: शिक्षक भर्ती में 27,000 पदों पर चयन का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा लखनऊ हाईकोर्ट का आदेश। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए 27000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है#

#दिल्ली: हरियाणा बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी की गई, शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का दिल्ली कूच, शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था रवाना, अम्बाला जिले के 11 गांवों में इंटरनेट बंद, कल तक इंटरनेट एसएमएस सर्विस सस्पेंड#

#सीरिया में तख्तापलट, विद्रोहियों ने खत्म किया असद परिवार का 50 साल का शासन, राजधानी छोड़ भागे राष्ट्रपति#

#सीरिया में अफगानिस्तान जैसा हाल हुआ है। विद्रोहियों ने सीरिया में तख्तापलट कर दिया#

#प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गर्भवती महिला को थाने ले जाने पर यूपी पुलिस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गर्भवती महिला को थाने ले जाने पर आगरा पुलिस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया साथ ही भविष्य में गलती दोहराने पर सख्त एक्शन लेने की बात कही, कोर्ट ने कड़ी टिपण्णी करते हुए कहाँ संविधान से ऊपर जाने की बड़ा बनने की कोशिश ना करे#

______

#प्रतिबंधित हरे पेड़ काटने पर 05 गिरफ्तार, 02 ट्रैक्टर-ट्राली सीज#

#हरदोई: वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय कुमार सिंह जादौन द्वारा अवैध कटान के विरूद्ध की गई छापेमारी में लकड़ी से भरी एक ट्रक, एक हाइड्रा तथा 2 ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई, इसके साथ ही अवैध कटान में शामिल 5 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। रेंज परिसर कछौना लाकर लकड़ी से भरी दोनों ट्रेक्टर ट्राली को सीज किया गया। जबकि ट्रक व हाइड्रा को सही कागज़ पाए जाने पर छोड़ दिया गया है। तथा अभियुक्तों के खिलाफ़ समुचित धाराओं में वाद दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई#

#वन रेंज कछौना क्षेत्र के कोथावां सेक्शन अंतर्गत हत्याहरण के पास भिठरिया गांव में रात के अंधेरे में अवैध रूप से ठेकेदार माडल व लवकुश के द्वारा प्रतिबंधित पेड़ काटे जा रहे थे, जिन्हे सुबह होते ही वन रेंज कछौना की टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया। दूसरे अवैध कटान की सूचना दोपहर में प्राप्त हुई जो कि वन रेंज कछौना क्षेत्र के बेनीगंज सेक्शन अंतर्गत गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम ढखौना का मामला था। देर रात्रि में पलिया लखनऊ मार्ग पर गस्त के दौरान एक ट्रक व एक हाइड्रा को पकड़कर रेंज परिसर कछौना में खड़ा किया गया। पातन व अभिवहन संबंधी प्रपत्र सही पाए जाने पर उक्त ट्रक व हाइड्रा को छोड़ दिया गया#

#देर रात्रि तक की गई कार्यवाहियों में कुल 2 ट्रेक्टर ट्राली मय लकड़ी को सीज व 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी कछौना विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, वन दरोगा सत्यम सिंह, वन रक्षक रोहित शर्मा, अशोक कुमार, राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे#

#लखनऊ: राजधानी में 3 जगह बम की सूचना से मचा हड़कंप#

#डायल 112 माध्यम से दी गई बम की सूचना#

#हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन,चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना#

#आलमबाग बस स्टेशन पर भी मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड की टीम, टीमों की जांच में बम की सूचना निकली फर्जी, कॉलर की तलाश में जुटी पुलिस#

#लखनऊ: शिक्षकों के 27000 पदों पर अब नए विज्ञापन से होगी भर्ती#

#68500 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका#

#68500 शिक्षक भर्ती में रिक्त 27713 पदों पर मेरिट कम कर नहीं होगी भर्ती#

#अभ्यर्थियों ने मेरिट कम कर भर्ती करने की लगाई थी गुहार#

#सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार नए विज्ञापन से होगी भर्ती#

#हाई कोर्ट की डबल बेंच ने अगस्त में रिक्त पदों पर चयन के लिए दो महीने में परीक्षा कराने के दिए थे आदेश#

#हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ 13 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में हुई थी याचिका#

#परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के लिए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग को किया गया अधिकृत#

_____

#हरदोई:- नववधू को ससुराल में कैसे रहना चाहिए, यह सीख देती है राम कथा#

#हरदोई: पिहानी- माँ इच्छापूर्णी रामजानकी मंदिर में चल रहे श्री राम विवाह महोत्सव में रामकथा एवं वैवाहिक लीलाओं का तारतम्य जारी है, राम विवाह प्रसंग वैवाहिक जीवन में सुख को प्रदान करने वाला है। कथा सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए#

#आचार्य प्रकाश चन्द्र महाराज ने पांचवें दिवस की कथा में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब जनकपुर में सीता जी की श्री राम से भांवरें हुई तब उनके माता-पिता ने उन्हें ससुराल में कैसे रहना है इसकी सीख दी। प्रत्येक माता-पिता को अपनी पुत्री के विवाह के समय ऐसी ही सीख देनी चाहिए। कन्या को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये जिससे ससुराल व मायका दोनों कुल कलंकित हो। माता सीता ने पूरे जीवन अपने माता पिता की सीख का पालन किया और जीवन में कष्ट सहन करते हुए भी कोई अनुचित कार्य नहीं किया‌। महाराज दशरथ के कुल की श्रेष्ठता एवं संस्कारों से राजा जनक ने सीता सहित चारों पुत्रियों उर्मिला, माण्डवी एवं श्रुमकीर्ती का विवाह क्रमश लक्ष्मण, भरत, शत्रुधन से किया। जो लोग कुल एवं संस्कारो में श्रेष्ठ होते है उनके विवाह में ज्यादा बाधा नहीं आती है। पुत्री का सुख चाहने वाले माता-पिता स्वयं ऐसे कुल एवं संस्कारवान परिवारों का चयन करते हैं इसलिये जीवन में सदैव श्रेष्ठ आचरण करना चाहिए। भगवान राम का विवाह प्रसंग वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि प्रदान करने वाला है, इसलिए प्रत्येक साधक को प्रभु राम और माँ सीता की वैवाहिक वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनानी चाहिए। विवाहोत्सव के अंतर्गत रविवार को ज्यौनार संस्कार में भक्तों को कढ़ी-चावल प्रसादी का वितरण किया गया#

#इस अवसर पर आयोजक वैष्णव हरिशरण, ओम रस्तोगी, गुरचरण लाल, माताचरण, श्यामाचरण, शत्रुध्न सिंह, पंकज यज्ञसैनी, श्रीपति मिश्र , रामप्रकाश मिश्रा, हरिपाल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे#

No comments