#हरदोई:- फसल अवशेष प्रबंधन योजना अन्तर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन#
#हरदोई:- फसल अवशेष प्रबंधन योजना अन्तर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन#
#हरदोई: कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई प्रथम द्वारा आज उच्च प्राथमिक विद्यालय, गाँव-सकतपुर, वि०ख० बावन, हरदोई में फसल अवशेष प्रबंधन योजना अर्न्तगत विषय मोबिलाइजेशन ऑफ स्टूडेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वैज्ञानिक डा० प्रिया वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय में बच्चो को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता का करायी गयी। जैसे प्रश्नोतरी पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम में केन्द्र के अध्यक्ष डा. ए.के. तिवारी जी ने छात्र-छाताओ को बताया फसल अवशेष कम्पोष्ठ खाद बनाने में सहायक है जो कि मृदा की भौतिक रासायनिक एवं जैविक क्रियाओं में लाभदायक है। उन्होंने बताया कि दलहनी फसलो. के फसल अवशेष भूमि में नत्रजन एवं अन्य पोषक तत्वो की मात्रा को बढ़ाने में सहायक है। पोस्टर प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम सेजल राठौर एव सारिका सिंह, द्वितीय पुरुस्कार महिमा तथा तृतीय पूर्णिमा सिंह को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षागण क्रमशः भी सिद्धार्थ कुमार, के. के. दिक्षित मनीष चन्देल, सौरम कुमार सिंह तथा शिक्षिकाए अर्चना तिवारी भीमती वन्दना त्रिवेदी प्रतिभाग किया। एवं बबिता सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम में 150 बच्चो ने प्रतिभाग किया#
No comments