#हरदोई:- युवा कल्याण विभाग हरदोई के तत्वाधान में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ#
#हरदोई:- युवा कल्याण विभाग हरदोई के तत्वाधान में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ#
#हरदोई: युवा कल्याण विभाग हरदोई के तत्वाधान में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ/ स्थानीय स्टेडियम सीतापुर रोड हरदोई में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. धीरज वर्मा निदेशक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड हरदोई के द्वारा किया स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर व गुब्बारे छोड़ कर किया गया इस क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना व स्वस्थ मन से खेलने की शपथ भी दिलाई गई । इस प्रतियोगियों में आज प्रथम दिन एथलेटिक्स , कबड्डी तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन सीनियर जूनियर व सब जूनियर के बालक तथा बालिका वर्ग में किया जा रहा है प्रतियोगिता में जिसमें सीनियर वर्ग बालक की 1500 मीटर में टंडियावां विकास खंड के पवनेश कुमार सीनियर बालिका 800 मीटर में मल्लावां की सपना जूनियर बालक वर्ग की 400 मीटर में बेहंदर ब्लॉक की सोनम 400 मीटर बालक वर्ग में हरपाल पुर के गोपाल अवस्थी सीनियर बालक वर्ग की 800 मीटर में हरपाल पुर के सत्यभान , 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में माधोगंज की दीप्ति वर्मा 200 मीटर सीनियर बालिका में बीनू कुमारी 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में कोथावां के देवेंद्र सिंह 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में बेंहदर प्रिया गोल्ड लक्ष्मी 400 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में पिहानी की आशिका देवी 200 मीटर जूनियर बालिका में बेहंदर की सोनम गोलफेंक सब जूनियर बालक वर्ग में हैं गणेश जूनियर बालक गोलफेंक में गोपाल अवस्थी प्रथम रहे । कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह अधिकारी के द्वारा किया गया कार्यकम के दौरान व्यायाम प्रशिक्षक अरुणेश उन्नाव व्यायाम प्रशिक्षक मनोज यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नितिन कुमार , अभिषेक प्रताप सिंह , रमाकांत, राजगोपाल मौर्य अंबुज शुक्ला, दीपक सिंह शिवांगी सिंह चौहान, श्रेया गुप्ता , कनिष्ठ सहायक मोहम्मद शमीम आदि निर्णायक की भूमिका में देवेश मिश्रा इसरार अहमद सिद्दकी , महबूब खान , कौशल किशोर, आदि लोग मौजूद रहे । विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र मेडल व पुरस्कार (प्रथम स्थान को ट्रैक सूट द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को लोवर टीशर्ट व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को रनिंग किट देकर सम्मानित किया गया#
No comments